ETV Bharat / city

Sagar Nagar Nigam: महापौर चुनाव को शून्य घोषित कराने न्यायालय पहुंची कांग्रेस की प्रत्याशी निधि जैन

सागर नगर निगम से कांग्रेस प्रत्याशी रही निधि जैन ने न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की है. याचिका में भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव के दौरान शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग के साथ ही कई गंभीर आरोप लगाते हुए चुनाव को शून्य घोषित करने की मांग की है. प्रधान न्यायाधीश ने याचिका को चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार भदौरिया के न्यायालय में स्थानंतरित किया है.

Congress candidate Nidhi Jain reached the court
न्यायालय पहुंची कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 11:02 PM IST

सागर। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से महापौर चुनी गई संगीता सुशील तिवारी के निर्वाचन के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने प्रधान जिला न्यायाधीश सागर के कोर्ट में चुनाव याचिका पेश की है. भाजपाई प्रत्याशी समेत 25 को प्रतिवादी बनाया गया है. प्रधान न्यायाधीश ने याचिका को चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की कोर्ट में ट्रांसफर किया है.

Sagar Mayor Election 2022: क्या है सागर नगर निगम का इतिहास, कितने पढ़े लिखे हैं प्रत्याशी, कितनी है संपत्ति

क्या है मामला: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन के द्वारा भाजपा की विजयी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के विरुद्ध न्यायालय में धारा 441 मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 के तहत चुनाव को शून्य घोषित कराने के लिए प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की गई है. याचिका मे भाजपा प्रत्याशी सहित 25 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव के दौरान शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग और वोट के लिए पैसों को बांटने के अलावा चुनाव प्रभावित करने के लिए राशन का आधी रात मे वितरण जैसे गंभीर आरोप हैं.

करीब 12 हजार मतों से चुनाव हारी थीं कांग्रेस प्रत्याशी: महापौर चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही निधि सुनील जैन का कहना है कि, 'महापौर चुनाव में सत्ताधारी दल ने चुनाव प्रभावित करने के लिए कई अनैतिक कदम उठाए और प्रशासन के दुरुपयोग के साथ कई गड़बड़ियां की गई. हमने न्यायालय के समक्ष साक्ष्य सहित केस प्रस्तुत किया है. सागर नगर निगम चुनाव सत्ताधारी दल भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था'. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह जिले में हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती दी थी. कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी करीब 12000 मतों से चुनाव जीती थी.

सागर। हाल ही में हुए नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा से महापौर चुनी गई संगीता सुशील तिवारी के निर्वाचन के खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी निधि सुनील जैन ने प्रधान जिला न्यायाधीश सागर के कोर्ट में चुनाव याचिका पेश की है. भाजपाई प्रत्याशी समेत 25 को प्रतिवादी बनाया गया है. प्रधान न्यायाधीश ने याचिका को चतुर्थ अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार की कोर्ट में ट्रांसफर किया है.

Sagar Mayor Election 2022: क्या है सागर नगर निगम का इतिहास, कितने पढ़े लिखे हैं प्रत्याशी, कितनी है संपत्ति

क्या है मामला: कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी निधि सुनील जैन के द्वारा भाजपा की विजयी प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी के विरुद्ध न्यायालय में धारा 441 मध्य प्रदेश नगरपालिका अधिनियम 1956 के तहत चुनाव को शून्य घोषित कराने के लिए प्रधान न्यायाधीश जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत की गई है. याचिका मे भाजपा प्रत्याशी सहित 25 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. भाजपा प्रत्याशी पर चुनाव के दौरान शासकीय मशीनरी के दुरूपयोग और वोट के लिए पैसों को बांटने के अलावा चुनाव प्रभावित करने के लिए राशन का आधी रात मे वितरण जैसे गंभीर आरोप हैं.

करीब 12 हजार मतों से चुनाव हारी थीं कांग्रेस प्रत्याशी: महापौर चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रही निधि सुनील जैन का कहना है कि, 'महापौर चुनाव में सत्ताधारी दल ने चुनाव प्रभावित करने के लिए कई अनैतिक कदम उठाए और प्रशासन के दुरुपयोग के साथ कई गड़बड़ियां की गई. हमने न्यायालय के समक्ष साक्ष्य सहित केस प्रस्तुत किया है. सागर नगर निगम चुनाव सत्ताधारी दल भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन गया था'. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के गृह जिले में हुए चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को कड़ी चुनौती दी थी. कांटे की टक्कर के इस मुकाबले में भाजपा प्रत्याशी संगीता सुशील तिवारी करीब 12000 मतों से चुनाव जीती थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.