सागर। शहर के उपनगरीय क्षेत्र मकरोनिया इलाके में पुलिस ने अंतर्राज्यीय सेक्स रैकेट का खुलासा किया है. पुलिस की छापामार कार्रवाई में चार युवतियां, दो महिलाएं और दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है. मकरोनिया थाना और महिला थाना की संयुक्त कार्रवाई में दो अलग-अलग क्षेत्र में ये मामले सामने आए हैं. पकड़ी गई युवतियों में दो युवतियां मेघालय से देह व्यापार के लिए सागर लाई गई थी. पुलिस को कई दिनों से डीडी नगर और बड़तूमा इलाके में अनैतिक गतिविधियों की जानकारी मिल रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने जाल बिछाया, जिसमें ये खुलासा हुआ है.
क्या है मामला: एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि, मकरोनिया थाना इलाके में कई दिनों से अनैतिक देह व्यापार की गतिविधियों की जानकारी पुलिस को मिल रही थी. इन सूचनाओं को लेकर पुलिस लगातार सक्रिय थी और मुखबिरों का जाल बिछाकर जानकारी जुटा रही थी. जानकारी पुख्ता होने के बाद आज मकरोनिया थाना और महिला थाना ने जाल बिछाकर थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर और प्रतिमा इलाके में छापामार कार्रवाई की. डीडी नगर में पुलिस की छापामार कार्रवाई में दो महिलाएं, एक युवती और दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की है.
प्रदेश के अन्य शहरों और दूसरे राज्यों से भी जुड़ रहे हैं तार: इस मामले में एक महिला पकड़ी गई है, जो कई बार अनैतिक देह व्यापार की गतिविधियों में लिप्त पाई गई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है कि, मेघालय की युवतियां कहां से और कैसे सागर देह व्यापार के लिए लाई गई थी. इस मामले के तार प्रदेश के बड़े शहरों और दूसरे राज्यों से भी जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.