ETV Bharat / city

Sagar Food Department Action: दिवाली पर मिल्क केक के नाम मिक्स केक हलवा, सेहत के लिए खतरनाक, झांसी से हो रही सप्लाई

सागर जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. अभियान में मिष्ठान, नमकीन निर्माताओं और विक्रेताओं की जांच की जा रही है. शनिवार को खाद्य विभाग की टीम ने बीना में एक होटल पर कार्रवाई की. जांच के दौरान होटल में 8 डब्बे मिक्स केक, हलवा जो कि बोरी में पैक करके रखा पाया गया. उसके सैंपल लिए गए अमानक होने पर जब्त किया गया. खाद्य सुरक्षा टीम ने नमूने को मौके पर सीलबंद करके जांच के लिए प्रयोगशाला में भिजवा दिया है. (Sagar Food Department Action) (Adulterated Sweets On Diwali).

Sagar Food Department Action
दिवाली पर मिल्क केक के नाम मिक्स केक हलवा
author img

By

Published : Oct 16, 2022, 8:50 AM IST

सागर। दीपावली त्योहार पर मिल्क केक के नाम पर मिलावटी मिठाई परोसी जा रही है. जो मिक्स केक, हलवा, सूजी, मिल्क पाउडर और पाम आयल से बनी होती है. देखने में बिल्कुल मिल्क केक जैसी लगती है. बीना में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि, मिल्क केक के नाम पर यह मिठाई उत्तर प्रदेश के झांसी से मध्यप्रदेश में लाई जा रही है. (Sagar Food Department Action)

कार्रवाई के दौरान खुलासा: मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा जिला के मिठाई और नमकीन निर्माताओं एवं विक्रेताओं की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत बीना में एक होटल पर नमूने एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई. जांच के दौरान 8 डब्बे मिक्स केक और हलवा बोरी में पैक करके रखा पाया गया जिसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

MP CM HelpLine में शिकायत के बाद किराना दुकान में छापामार कार्रवाई, जांच के लिए भेजे गए नमकीन के सैंपल

झांसी से आ रहा नकली मिल्क केक: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि, दीपावली के त्यौहार में मिक्स केक, हलवा, मिल्क केक के रूप में बेचा जाता है. ये मिक्स केक, हलवा, सूजी मिल्क पाउडर और पाम ऑयल तेल का बना होता है. देखने में मिल्क केक जैसा ही दिखाई देता है. बीना में मिक्स केक झांसी एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ट्रांसपोर्ट एवं बसों के माध्यम से लाने की सूचना प्राप्त हुई थी. होटल के संचालक गौरव जैन के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Sagar Food Department Action) (Adulterated Sweets On Diwali).

सागर। दीपावली त्योहार पर मिल्क केक के नाम पर मिलावटी मिठाई परोसी जा रही है. जो मिक्स केक, हलवा, सूजी, मिल्क पाउडर और पाम आयल से बनी होती है. देखने में बिल्कुल मिल्क केक जैसी लगती है. बीना में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि, मिल्क केक के नाम पर यह मिठाई उत्तर प्रदेश के झांसी से मध्यप्रदेश में लाई जा रही है. (Sagar Food Department Action)

कार्रवाई के दौरान खुलासा: मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा जिला के मिठाई और नमकीन निर्माताओं एवं विक्रेताओं की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत बीना में एक होटल पर नमूने एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई. जांच के दौरान 8 डब्बे मिक्स केक और हलवा बोरी में पैक करके रखा पाया गया जिसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

MP CM HelpLine में शिकायत के बाद किराना दुकान में छापामार कार्रवाई, जांच के लिए भेजे गए नमकीन के सैंपल

झांसी से आ रहा नकली मिल्क केक: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि, दीपावली के त्यौहार में मिक्स केक, हलवा, मिल्क केक के रूप में बेचा जाता है. ये मिक्स केक, हलवा, सूजी मिल्क पाउडर और पाम ऑयल तेल का बना होता है. देखने में मिल्क केक जैसा ही दिखाई देता है. बीना में मिक्स केक झांसी एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ट्रांसपोर्ट एवं बसों के माध्यम से लाने की सूचना प्राप्त हुई थी. होटल के संचालक गौरव जैन के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Sagar Food Department Action) (Adulterated Sweets On Diwali).

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.