सागर। दीपावली त्योहार पर मिल्क केक के नाम पर मिलावटी मिठाई परोसी जा रही है. जो मिक्स केक, हलवा, सूजी, मिल्क पाउडर और पाम आयल से बनी होती है. देखने में बिल्कुल मिल्क केक जैसी लगती है. बीना में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में यह खुलासा हुआ है कि, मिल्क केक के नाम पर यह मिठाई उत्तर प्रदेश के झांसी से मध्यप्रदेश में लाई जा रही है. (Sagar Food Department Action)
कार्रवाई के दौरान खुलासा: मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे द्वारा जिला के मिठाई और नमकीन निर्माताओं एवं विक्रेताओं की जांच का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी के अंतर्गत बीना में एक होटल पर नमूने एवं निरीक्षण की कार्रवाई की गई. जांच के दौरान 8 डब्बे मिक्स केक और हलवा बोरी में पैक करके रखा पाया गया जिसे जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.
झांसी से आ रहा नकली मिल्क केक: खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि, दीपावली के त्यौहार में मिक्स केक, हलवा, मिल्क केक के रूप में बेचा जाता है. ये मिक्स केक, हलवा, सूजी मिल्क पाउडर और पाम ऑयल तेल का बना होता है. देखने में मिल्क केक जैसा ही दिखाई देता है. बीना में मिक्स केक झांसी एवं उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से ट्रांसपोर्ट एवं बसों के माध्यम से लाने की सूचना प्राप्त हुई थी. होटल के संचालक गौरव जैन के विरुद्ध खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है. (Sagar Food Department Action) (Adulterated Sweets On Diwali).