ETV Bharat / city

Sagar Chandia Dam Leakage ब्रिटिशकालीन बांध से होने लगा पानी का रिसाव, जलसंसाधन विभाग हुआ अलर्ट - सागर चंदिया डैम में रिसाव

सागर जिले के शाहगढ़ इलाके में 3 हजार हेक्टेयर भूमि पर कस्बे की पेयजल व्यवस्था के लिए 100 साल पहले अपर चदिंया बांध का निर्माण किया गया था. पिछले 3 साल से सूखे की स्थिति के चलते बांध नहीं भर पा रहा था, लेकिन इस साल लगातार बारिश के चलते बांध ओवरफ्लो हो गया और बांध में रिसाव होने लगा. रिसाव के चलते आसपास के किसानों में हड़कंप है. हालांकि जल संसाधन विभाग ने सूचना जारी कर किसी भी तरह के खतरे से इनकार किया है. किसानों को रबी के सीजन में पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने की बात कही है. (Sagar Chandia Dam Leakage) (sagar chandia dam walls weaken)

Sagar Chandia Dam Leakage
सागर चंदिया डैम में रिसाव
author img

By

Published : Sep 15, 2022, 11:39 AM IST

सागर। जिले की बंडा विधानसभा के शाहगढ़ इलाके में 3 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और शाहगढ़ नगर परिषद की पेयजल व्यवस्था के लिए ब्रिटिश काल में बनाए गए अपर चंदिया डैम से रिसाव के चलते किसानों में हड़कंप मचा है. यह बांध इस साल हुई अच्छी बारिश के कारण पिछले तीन साल में पहली बार ओवरफ्लो हुआ है. इसके कारण चंदिया डैम के ऊपर बने अपर चंदिया डैम के बंधान से पानी का बड़ी मात्रा में रिसाव होने लगा है.

ब्रिटिशकालीन बांध से हो रहा पानी का रिसाव

इलाके में फैली दहशत: डैम में रिसाव की खबर से इलाके में दहशत फैलने के बाद तत्काल सिंचाई विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया, लेकिन पानी का रिसाव बंद नहीं होने से पानी निकालने के लिए जलसंसाधन विभाग ने बांध के बेस्टबियर को तोड़ दिया. इसके चलते अपर चंदिया डैम का लगभग दो फीट पानी निकल गया.

Sagar Chandia Dam Leakage
सागर चंदिया डैम में रिसाव

Tawa dam Gates Opened: नर्मदापुरम में झमाझम बारिश, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 7 गेट 7-7 फीट तक खोले गए

पानी निकलने से किसान चिंतित: ब्रिटिशकाल के डैम की दीवार से पानी के रिसाव होने से बर्बाद हो रहे पानी को लेकर किसान चिंतित हैं. करीब सौ साल से ज्यादा पुराने डैम को लेकर जलसंसाधन विभाग की कार्यप्रणाली से किसान परेशान हैं. किसानों को जलसंसाधन विभाग ने सूचित किया है कि डैम को कोई खतरा नहीं है. विभाग की डैम पर पैनी नजर है. किसानों की चिंता है कि लगातार हो रहे रिसाव से और बेस्टबियर तोड़े जाने से पानी बर्बाद होने से रबी के सीजन में पानी मिलेगा की नहीं, हालांकि विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर सबको सूचना दी है कि ना डैम को खतरा और ना ही सिंचाई के लिए पानी की कमी होगी.

सागर। जिले की बंडा विधानसभा के शाहगढ़ इलाके में 3 हजार हेक्टेयर भूमि की सिंचाई और शाहगढ़ नगर परिषद की पेयजल व्यवस्था के लिए ब्रिटिश काल में बनाए गए अपर चंदिया डैम से रिसाव के चलते किसानों में हड़कंप मचा है. यह बांध इस साल हुई अच्छी बारिश के कारण पिछले तीन साल में पहली बार ओवरफ्लो हुआ है. इसके कारण चंदिया डैम के ऊपर बने अपर चंदिया डैम के बंधान से पानी का बड़ी मात्रा में रिसाव होने लगा है.

ब्रिटिशकालीन बांध से हो रहा पानी का रिसाव

इलाके में फैली दहशत: डैम में रिसाव की खबर से इलाके में दहशत फैलने के बाद तत्काल सिंचाई विभाग ने सुधार कार्य शुरू किया, लेकिन पानी का रिसाव बंद नहीं होने से पानी निकालने के लिए जलसंसाधन विभाग ने बांध के बेस्टबियर को तोड़ दिया. इसके चलते अपर चंदिया डैम का लगभग दो फीट पानी निकल गया.

Sagar Chandia Dam Leakage
सागर चंदिया डैम में रिसाव

Tawa dam Gates Opened: नर्मदापुरम में झमाझम बारिश, जलस्तर बढ़ने से तवा डैम के 7 गेट 7-7 फीट तक खोले गए

पानी निकलने से किसान चिंतित: ब्रिटिशकाल के डैम की दीवार से पानी के रिसाव होने से बर्बाद हो रहे पानी को लेकर किसान चिंतित हैं. करीब सौ साल से ज्यादा पुराने डैम को लेकर जलसंसाधन विभाग की कार्यप्रणाली से किसान परेशान हैं. किसानों को जलसंसाधन विभाग ने सूचित किया है कि डैम को कोई खतरा नहीं है. विभाग की डैम पर पैनी नजर है. किसानों की चिंता है कि लगातार हो रहे रिसाव से और बेस्टबियर तोड़े जाने से पानी बर्बाद होने से रबी के सीजन में पानी मिलेगा की नहीं, हालांकि विभाग ने सार्वजनिक सूचना जारी कर सबको सूचना दी है कि ना डैम को खतरा और ना ही सिंचाई के लिए पानी की कमी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.