सागर। एक तरफ सरकार 100 करोड़ वैक्सीनेशन का जश्न मना रही है दूसरी तरफ वैक्सीन सेंटर खाली पड़े हुए हैं. सरकार द्वारा चलाए गए वैक्सीनेशन महाअभियान के चलते लोगों ने वैक्सीन का पहला डोस तो लगवा लिया, लेकिन दूसरा डोज लगवाने के लिए लोग वैक्सीन सेंटर नहीं पहुंच रहे हैं. सरकार द्वारा नियमित रूप से वैक्सीन लगाने का काम किया जा रहा है, लेकिन लोगों में रुचि नहीं दिखाई दे रही है. सागर जिले की बात करें तो जहां 84 फीसदी लोग वैक्सीन का पहला डोज लगवा चुके हैं, तो दूसरा डोज सिर्फ 47 फीसदी लोगों ने ही लगवाया है. जिले में करीब 6 लाख लोग ऐसे हैं, जो वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए समय आने पर भी नहीं पहुंचे हैं.
वैक्सीन सेंटर पर छाया सन्नाटा
ईटीवी भारत ने सागर शहर के आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर का जायजा लिया. शहर के इस वैक्सीनेशन सेंटर पर आमतौर पर काफी भीड़ रहती है. वैक्सीनेशन का काम सुबह 9 बजे से शुरू होता है, और शाम 5 बजे तक चलता है. शाम 4 बजे तक वैक्सीन सेंटर पर दिनभर में सिर्फ 33 लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे थे. जबकि इस सेंटर के लिए शुक्रवार को 300 डोज मुहैया कराए गए थे. इस तरह लक्ष्य से महज 11 फीसदी लोग वैक्सीन लगवाने पहुंचे हैं.
सागर जिले में वैक्सीनेशन की स्थिति
प्रशासन का दावा है कि सागर जिले में वैक्सीन के लिए उम्र के हिसाब से जिन लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है. वह 84% लोग कोरोना वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं. वहीं 47 फीसदी लोग ही दोनों डोज लगवा चुके हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो 18 लाख 52 हजार 77 लोगों का वैक्सीनेशन कराया जाना है. जिनमें 15 लाख 60 हजार 218 लोग पहला डोज लगा चुके हैं, जोकि 84% है. अभी 2 लाख 91 हजार 859 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज भी नहीं लगवाया है. वैक्सीन का दूसरा डोज सिर्फ 7 लाख 26 हजार 839 लोगों ने लगवाया है, जो 47 फीसदी है. फिलहाल 8 लाख 33 हजार 389 लोग दूसरा डोज लगवाने नहीं पहुंचे हैं.
करीब 3 लाख लोगों का अब भी इंतजार
सागर जिले ने भले ही वैक्सीन के पहले डोज का 84 फीसदी लक्ष्य हासिल कर लिया गया हो. लेकिन अभी भी करीब 3 लाख लोग वैक्सीन का पहला डोज लगवाने नहीं पहुंचे हैं. सरकार के आंकड़ों के हिसाब से जिले में 2 लाख 91 हजार 859 लोगों को पहला डोज लगना बाकी है.
डॉग स्क्वॉड का कमाल, 90 किलो गांजा पकड़ाया, नार्को डॉग ने ढूंढा Marijuana
करीब 6 लाख लोगों को नहीं लगा दूसरा डोज
प्रशासन के आंकड़ों के हिसाब से अगर देखा जाए तो 8 लाख 33 हजार 389 लोगों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगना बाकी है. जिनमें से 2 लाख 91 हजार 859 लोगों को अभी एक भी डोज नहीं लगा है. इस तरह करीब 6 लाख लोग ऐसे बाकी हैं, जो पहला डोज तो लगवा चुके हैं, लेकिन दूसरा डोज लगवाने नहीं पहुंचे हैं.
पहली और दूसरी डोज में इतने बड़े अंतर का कारण कोविशील्ड वैक्सीन के दूसरे डोज की अवधि बढ़ाया जाना है. ज्यादातर लोग कोविशील्ड वैक्सीन की मांग करते हैं और कोविशील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच में 84 दिन का अंतर होता है. इसलिए पहले और दूसरे डोज में भारी अंतर देखने को मिल रहा है.
- सुरेश बौद्ध, CMHO