ETV Bharat / city

Desh ka Dil Dekho:वनराज के साथ करें 2022 का आगाज, Nauradehi Wildlife Sanctuary पर्यटकों के स्वागत को तैयार

पन्ना टाइगर रिजर्व पूरे दुनिया में वाइल्डलाइफ टूरिज्म का प्रसिद्ध डेस्टिनेशन है. हाल ही में नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी को टूरिस्टों के लिए नाइट सफारी के तौर पर विकसित किया गया है. सेंचुरी में पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं बढ़ाई गई हैं, ताकि नए साल के मौके पर पर्यटक बडी संख्या में यहां का रुख करें. नौरादेही सेंचुरी में बाघों की संख्या भी बढ़ी है जो सातहो गई है. (Nauradehi sanctuary increases facilities for tourist).

Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही वाइल्डलाइफ सेंचुरी
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 3:38 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 6:07 PM IST

सागर। बुंदेलखंड में पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve Wildlife tourism) वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का जाना माना डेस्टिनेशन है. यहां प्रदेश की सबसे बड़ी सेंचुरी नौरादेही को भी वाइल्डलाइफ टूरिज्म और नाइट सफारी के तौर पर विकसित किया गया है. सागर, दमोह और नरसिंहपुर तक फैले इस अभ्यारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं विकसित की गई हैं. एक दिसंबर से यहां जंगल सफारी की भी शुरुआत की गई है. पर्यटकों के ठहरने के लिए भी वन विभाग ने अभ्यारण्य में स्थित छेवला तालाब के किनारे में टेंट लगाकर रुकने वाले पर्यटकों के लिए भी इंतजाम किए हैं..

Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी
Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए तीन प्रवेश द्वार

नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ने और इको टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए प्रबंधन द्वारा विशेष प्रयास किए गए है. (nauradehi tourist place) यहां के प्रमुख आकर्षण छेवला तालाब और जग तराई में वन्य प्राणियों को देखने आने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं. एक दिसंबर से सरसैला और बीना वारहा गेट से एंट्री शुरू कर दी गई है. पहले यहां एक ही प्रवेश द्वार था. (Nauradehi sanctuary increases facilities for tourist)

Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी

बाघ को नजदीक से देख सकेंगे पर्यटक

ये पहला मौका है, जब नौरादेही में जंगल सफारी की शुरुआत की गई है. एक दिसंबर से जंगल सफारी की सुविधा पर्यटकों को मिलने लगी है. बाघ-बाघिन और शावकों का नजदीक से नजारा कर सकते हैं. इसके लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. जंगल सफारी में छेवला तालाब, बरपानी और मोहली इलाके में पर्यटकों को घूमने फिरने की छूट रहेगी. इन इलाकों में तेंदुआ, काले हिरण, चीतल, नीलगाय और मगरमच्छ देखे जा सकते हैं. बाघ के कोर एरिया को छोड़कर टूरिस्ट कहीं भी जा सकेंगे. प्रबंधन द्वारा गाइड की भी व्यवस्था की है.

Nauradehi Wildlife Sanctuary
पानी में दिखा बाघ का करतब
Nauradehi Wildlife Sanctuary
पेड़ से लिपटा दिखा बाघ

PM Housing Scheme Corruption: पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला, लाभार्थियों को नहीं मिला लाभ! किराए के घर में रहने के लिए मजबूर

पंचवटी परिसर में कैफिटेरिया और कॉटेज का निर्माण

नौरादेही अभयारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया कि नौरादेही अभ्यारण में बाघों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए हम पर्यटन की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने पर काम कर रहे हैं. मोहली में पहले से ही पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है, उसे और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इसके अलावा छेवला तालाब में टेंट लगाए जा रहे हैं. वहीं नरसिंहपुर जिले में अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले पंचवटी परिसर में कैफेटेरिया और कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है.

सागर। बुंदेलखंड में पन्ना टाइगर रिजर्व (Panna Tiger Reserve Wildlife tourism) वाइल्ड लाइफ टूरिज्म का जाना माना डेस्टिनेशन है. यहां प्रदेश की सबसे बड़ी सेंचुरी नौरादेही को भी वाइल्डलाइफ टूरिज्म और नाइट सफारी के तौर पर विकसित किया गया है. सागर, दमोह और नरसिंहपुर तक फैले इस अभ्यारण्य में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कई सुविधाएं विकसित की गई हैं. एक दिसंबर से यहां जंगल सफारी की भी शुरुआत की गई है. पर्यटकों के ठहरने के लिए भी वन विभाग ने अभ्यारण्य में स्थित छेवला तालाब के किनारे में टेंट लगाकर रुकने वाले पर्यटकों के लिए भी इंतजाम किए हैं..

Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी
Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए बनाए गए तीन प्रवेश द्वार

नौरादेही अभ्यारण्य में बाघों का कुनबा बढ़ने और इको टूरिज्म की संभावनाओं को देखते हुए प्रबंधन द्वारा विशेष प्रयास किए गए है. (nauradehi tourist place) यहां के प्रमुख आकर्षण छेवला तालाब और जग तराई में वन्य प्राणियों को देखने आने वाले पर्यटकों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध की जा रही हैं. एक दिसंबर से सरसैला और बीना वारहा गेट से एंट्री शुरू कर दी गई है. पहले यहां एक ही प्रवेश द्वार था. (Nauradehi sanctuary increases facilities for tourist)

Nauradehi Wildlife Sanctuary
नौरादेही सेंचुरी में बाघ की संख्या बढ़ी

बाघ को नजदीक से देख सकेंगे पर्यटक

ये पहला मौका है, जब नौरादेही में जंगल सफारी की शुरुआत की गई है. एक दिसंबर से जंगल सफारी की सुविधा पर्यटकों को मिलने लगी है. बाघ-बाघिन और शावकों का नजदीक से नजारा कर सकते हैं. इसके लिए वाहनों की व्यवस्था की गई है. जंगल सफारी में छेवला तालाब, बरपानी और मोहली इलाके में पर्यटकों को घूमने फिरने की छूट रहेगी. इन इलाकों में तेंदुआ, काले हिरण, चीतल, नीलगाय और मगरमच्छ देखे जा सकते हैं. बाघ के कोर एरिया को छोड़कर टूरिस्ट कहीं भी जा सकेंगे. प्रबंधन द्वारा गाइड की भी व्यवस्था की है.

Nauradehi Wildlife Sanctuary
पानी में दिखा बाघ का करतब
Nauradehi Wildlife Sanctuary
पेड़ से लिपटा दिखा बाघ

PM Housing Scheme Corruption: पीएम आवास योजना में गड़बड़झाला, लाभार्थियों को नहीं मिला लाभ! किराए के घर में रहने के लिए मजबूर

पंचवटी परिसर में कैफिटेरिया और कॉटेज का निर्माण

नौरादेही अभयारण्य के डीएफओ सुधांशु यादव ने बताया कि नौरादेही अभ्यारण में बाघों की संख्या बढ़ रही है. इसलिए हम पर्यटन की बुनियादी सुविधाएं विकसित करने पर काम कर रहे हैं. मोहली में पहले से ही पर्यटकों के ठहरने की व्यवस्था है, उसे और सुविधाजनक बनाया जा रहा है. इसके अलावा छेवला तालाब में टेंट लगाए जा रहे हैं. वहीं नरसिंहपुर जिले में अभयारण्य क्षेत्र में आने वाले पंचवटी परिसर में कैफेटेरिया और कॉटेज का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा विभाग कई योजनाओं पर काम कर रहा है.

Last Updated : Dec 24, 2021, 6:07 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.