ETV Bharat / city

Kamalnath Sagar Visit: सागर में भाजपा पर बरसे कमलनाथ, कहा- स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश में हो रहा भ्रष्टाचार - कमलनाथ ने सागर में भाजपा पर साधा निशाना

मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चल रहे प्रचार में राजनीतिक पार्टियों की तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर में बीजेपी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है. पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमल नाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिर्फ टेलीविजन के बारे में सोचते हैं उनका कोई विजन नहीं है. उन्होंने "अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार" का नारा दिया.(MP Urban body elections 2022) (Kamal Nath Targets BJP)

kamalnath Targets BJP
कमलनाथ ने सागर में भाजपा पर साधा निशाना
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:52 AM IST

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर पहुंचकर नगर निगम के महापौर और वार्ड प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया. इस दौरान वह प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''आज स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के मायने स्मार्ट सिटी हो गए हैं''. इसके अलावा उन्होंने किसान कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह के छिंदवाड़ा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''शिवराज सरकार ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया है कि हमने 27 लाख लोगों की कर्ज माफी की है, जबकि छिंदवाड़ा में कहा कर्ज माफ नहीं हुए''. उन्होंने नगर निगम चुनाव के लिए "अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार" का नारा दिया.

कमलनाथ ने सागर में भाजपा पर साधा निशाना

सागर को छिंदवाड़ा भी नहीं बना पाए शिवराज: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''सागर एक प्रेम की नगरी है. हमारे मूल्य और संस्कृति की नगरी है. यहां आकर मुझे खुशी होती है, लेकिन साथ-साथ दु:ख भी होता है कि इसका नाम स्मार्ट सिटी रखा गया है. हमारे मध्य प्रदेश की पहचान महानगरों से होती है, तो क्या मध्य प्रदेश की पहचान सागर नगर निगम से हो सकती है''. आपको याद होगा कि शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं सागर को इंदौर बना दूंगा. इंदौर तो छोड़िए, छिंदवाड़ा भी नहीं बना पाए.

स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार: उन्होंने आगे कहा कि ''17 साल से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं. 29 साल से सागर में बीजेपी का विधायक है. 20 साल से भाजपा के महापौर रहे हैं. उसके बाद भी सागर की नालियों और झील की क्या स्थिति है, आप खुद जानते हैं. मैं जब शहरी विकास मंत्री था, तो मैंने झील के लिए पैसा दिया था. यह रिकॉर्ड की बात है, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि हर तरफ झूठ बोलूं. मैं सागर आया था और चार योजना की शुरुआत की थी. केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है. भ्रष्टाचार के मायने स्मार्ट सिटी और स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार हो गया है. ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके जनता को दु:खी किया जा रहा है''.

शिवराज सिंह सिर्फ टेलीविजन के बारे में सोचते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ''आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और शिवराज सिंह झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कल छिंदवाड़ा में कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. जबकि उन्होंने खुद विधानसभा में स्वीकार किया था कि पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है. हमने 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी, तो 97 लाख लोगों को फायदा हुआ. जबकि भाजपा सरकार में योजनाएं भ्रष्टाचार को नजर रखकर बनाई जाती हैं. स्मार्ट सिटी तब बन सकती है, जब विजन हो. शिवराज सिंह तो केवल टेलीविजन के बारे में सोचते हैं, विजन तो है ही नहीं. टेलीविजन और विजन में बहुत अंतर होता है''.

''सागर में 29 साल से भाजपा का विधायक है, 26 साल से भाजपा का सांसद है और 22 साल से शहर में भाजपा का ही महापौर है. इतना लंबा वक्त विकास करने के लिए कम नहीं होता. लेकिन भाजपा की नियत में ही खोट है. भाजपा को शहर का विकास करना होता तो कब का कर चुकी होता. स्मार्ट सिटी तब बनती है जब सरकार के पास विजन हो, लेकिन इस सरकार के पास विजन नहीं, सिर्फ टेलीविजन है. इसलिए मैं सागर की जनता को नारा देता हूं ‘अब की बार बदल दो शहर की सरकार’''. -कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

Kamal Nath Road Show: सागर में कमलनाथ का तूफानी प्रचार, महापौर और वार्ड प्रत्याशियों की जीत के लिए किया रोड शो

अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार: कमलनाथ ने कहा कि ''मैं एक नारा देना चाहता हूं "अबकी बार बदल दीजिए शहर सरकार". इस चुनाव में देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है. इस चुनाव में सागर के भविष्य का फैसला होना है, जैसा सागर की आम जनता चाहती है. शहर एजुकेशनल हब नहीं बन पाया. यहां के हजारों लोग कोचिंग के लिए कोटा क्यों जाते हैं. इसलिए मैं यह नारा दे रहा हूं कि 'अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार. यह भविष्य का फैसला है, मुझे पूरा विश्वास है कि सागर की जनता अपना और अपने शहर का भविष्य सुरक्षित रखेगी. हम विकास का नया इतिहास बनाएंगे. 16 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई शक नहीं है. हम सब मिलकर एक नया सागर बनाएंगे''.

(MP Urban body elections 2022) (Kamal Nath Targets BJP) (Kamal Nath road show in Sagar) (Smart city synonymous with corruption) (Kamal Nath gave slogan ab ki baar badal dijiye shahar sarkar)

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सागर पहुंचकर नगर निगम के महापौर और वार्ड प्रत्याशियों के लिए रोड शो किया. इस दौरान वह प्रदेश की वर्तमान सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने सागर स्मार्ट सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ''आज स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचार के मायने स्मार्ट सिटी हो गए हैं''. इसके अलावा उन्होंने किसान कर्ज माफी को लेकर शिवराज सिंह के छिंदवाड़ा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ''शिवराज सरकार ने खुद विधानसभा में स्वीकार किया है कि हमने 27 लाख लोगों की कर्ज माफी की है, जबकि छिंदवाड़ा में कहा कर्ज माफ नहीं हुए''. उन्होंने नगर निगम चुनाव के लिए "अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार" का नारा दिया.

कमलनाथ ने सागर में भाजपा पर साधा निशाना

सागर को छिंदवाड़ा भी नहीं बना पाए शिवराज: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि ''सागर एक प्रेम की नगरी है. हमारे मूल्य और संस्कृति की नगरी है. यहां आकर मुझे खुशी होती है, लेकिन साथ-साथ दु:ख भी होता है कि इसका नाम स्मार्ट सिटी रखा गया है. हमारे मध्य प्रदेश की पहचान महानगरों से होती है, तो क्या मध्य प्रदेश की पहचान सागर नगर निगम से हो सकती है''. आपको याद होगा कि शिवराज सिंह ने कहा था कि मैं सागर को इंदौर बना दूंगा. इंदौर तो छोड़िए, छिंदवाड़ा भी नहीं बना पाए.

स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार: उन्होंने आगे कहा कि ''17 साल से शिवराज सिंह मुख्यमंत्री हैं. 29 साल से सागर में बीजेपी का विधायक है. 20 साल से भाजपा के महापौर रहे हैं. उसके बाद भी सागर की नालियों और झील की क्या स्थिति है, आप खुद जानते हैं. मैं जब शहरी विकास मंत्री था, तो मैंने झील के लिए पैसा दिया था. यह रिकॉर्ड की बात है, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं कि हर तरफ झूठ बोलूं. मैं सागर आया था और चार योजना की शुरुआत की थी. केवल स्मार्ट सिटी के नाम पर पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार हो रहा है. भ्रष्टाचार के मायने स्मार्ट सिटी और स्मार्ट सिटी के मायने भ्रष्टाचार हो गया है. ठेकेदारों के साथ मिलीभगत करके जनता को दु:खी किया जा रहा है''.

शिवराज सिंह सिर्फ टेलीविजन के बारे में सोचते हैं: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि ''आज प्रदेश में हर वर्ग परेशान है और शिवराज सिंह झूठ बोलने से बाज नहीं आ रहे हैं. कल छिंदवाड़ा में कहते हैं कि किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ. जबकि उन्होंने खुद विधानसभा में स्वीकार किया था कि पहली किस्त में 27 लाख किसानों का कर्जा माफ हुआ है. हमने 100 रूपए में 100 यूनिट बिजली दी, तो 97 लाख लोगों को फायदा हुआ. जबकि भाजपा सरकार में योजनाएं भ्रष्टाचार को नजर रखकर बनाई जाती हैं. स्मार्ट सिटी तब बन सकती है, जब विजन हो. शिवराज सिंह तो केवल टेलीविजन के बारे में सोचते हैं, विजन तो है ही नहीं. टेलीविजन और विजन में बहुत अंतर होता है''.

''सागर में 29 साल से भाजपा का विधायक है, 26 साल से भाजपा का सांसद है और 22 साल से शहर में भाजपा का ही महापौर है. इतना लंबा वक्त विकास करने के लिए कम नहीं होता. लेकिन भाजपा की नियत में ही खोट है. भाजपा को शहर का विकास करना होता तो कब का कर चुकी होता. स्मार्ट सिटी तब बनती है जब सरकार के पास विजन हो, लेकिन इस सरकार के पास विजन नहीं, सिर्फ टेलीविजन है. इसलिए मैं सागर की जनता को नारा देता हूं ‘अब की बार बदल दो शहर की सरकार’''. -कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री

Kamal Nath Road Show: सागर में कमलनाथ का तूफानी प्रचार, महापौर और वार्ड प्रत्याशियों की जीत के लिए किया रोड शो

अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार: कमलनाथ ने कहा कि ''मैं एक नारा देना चाहता हूं "अबकी बार बदल दीजिए शहर सरकार". इस चुनाव में देश का और प्रदेश का फैसला नहीं होना है. इस चुनाव में सागर के भविष्य का फैसला होना है, जैसा सागर की आम जनता चाहती है. शहर एजुकेशनल हब नहीं बन पाया. यहां के हजारों लोग कोचिंग के लिए कोटा क्यों जाते हैं. इसलिए मैं यह नारा दे रहा हूं कि 'अब की बार बदल दीजिए शहर सरकार. यह भविष्य का फैसला है, मुझे पूरा विश्वास है कि सागर की जनता अपना और अपने शहर का भविष्य सुरक्षित रखेगी. हम विकास का नया इतिहास बनाएंगे. 16 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, इसमें कोई शक नहीं है. हम सब मिलकर एक नया सागर बनाएंगे''.

(MP Urban body elections 2022) (Kamal Nath Targets BJP) (Kamal Nath road show in Sagar) (Smart city synonymous with corruption) (Kamal Nath gave slogan ab ki baar badal dijiye shahar sarkar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.