भिंड/सागर/उज्जैन/खंडवा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का पहला चरण में मतदान होने जा रहा है. पहले चरण में लहार, रौन और मिहोना की सौ पंचायतों में मतदान शनिवार को है. पहले चरण के लिए 100 पंचायतों में 445 बूथ बनाए गए हैं, जिनमें से 298 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील हैं. पंचायत चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 3500 उम्मीदवारों ने कलेक्टर-एसपी और निर्वाचन कार्यालय में आवेदन दिए हैं.
पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना: शुक्रवार सुबह से ही लहार शासकीय महाविद्यालय और शास. उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय रौन में प्रथम चरण के पंचायत निर्वाचन के लिए सामग्री वितरण कार्य पूरा किया गया, इसका अवलोकन करने कलेक्टर सतीश कुमार एस और एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान भी पहुंचे. दोपहर करीब 4 बजे तक दोनों हाई जनपद के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों में सभी पोलिंग पार्टियां निर्वाचन सामग्री के साथ रवाना हो गई.
पहले चरण के चुनावों के लिए तैयारियां पूरी: अति संवेदनशील पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए, जिनमें सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरों से सतत निगरानी की जाएगी. लहार की 65 और रौन की 35 पंचायतों में पहले चरण का मतदान आज सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा. वहीं कलेक्टर सतीश कुमार एस और पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि "पहले चरण के चुनावों के लिए तैयारियां पूरी तरीके से कर ली गई हैं."
मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मियां तैनात: खंडवा में पुलिस के लिए क्रिटिकल मतदान केंद्रों पर शांतीपुर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराना सबसे बड़ी चुनौती है. इसको देखते हुए मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है. पहले चरण में 15 प्रतिशत क्रिटिकल मतदान केंद्र है. मतदान के एक दिन पहले ही इन मतदान केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है. मतदान केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था में पांच सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अलावा इस दल में होमगार्ड के जवान और वनकर्मियों को भी तैनात किया या है. साथ ही 150 वनकर्मियों और कोटवारों की ड्यूटी भी सेक्टर मोबाइल में लगाई है. इनकी भी संख्या 500 से अधिक है.
सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान: 25 जून को सागर, केसली, रहली विकासखण्ड में मतदान होना है. इन क्षेत्रों में इसी दिन जिला और जनपद पंचायतों के सदस्यों और ग्राम पंचायतों के सरपंचों और पंचों के चुनाव के लिए वोट डाले जायेंगे. मतदान का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा. तीनों विकासखंडों में पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. मतदान केन्द्रों पर पुलिस, होमगार्ड के अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेंगे. संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी होगी.
उज्जैन में 315 मतदान केंद्र: उज्जैन में मतदान के बाद केंद्रों पर ही गिनती की जाएगी. परिणाम 14 और 15 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. मौके पर शांति और कानून व्यवस्था और अन्य आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए जिला कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों और पुलिस बल की ड्यूटी लगाई है. दोनों जनपदों में बात मतदाताओं की संख्या कुल 1,17,060 है, जिसमें 59,564 पुरुष और 57,503 महिलाएं हैं. वहीं उज्जैन जनपद में 315 मतदान केंद्र और 107 ग्राम पंचायत है. बड़नगर जनपद में 235 मतदान केंद्र और 76 ग्राम पंचायत है. जहां जिला पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के कई प्रत्याशी मैदान में उतरे हैं.