ETV Bharat / city

MP Youngest Girl Sarpanch: 22 साल की वैष्‍णवी ठाकुर बनी सरपंच, MBA स्टूडेंट् को बामौरा गांव के लोगों ने निर्विरोध चुना

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 10:26 PM IST

22 साल की MBA स्टूडेंट वैष्णवी ठाकुर प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं. बामोरा उनका ग्रह ग्राम है.खास बात ये है कि गांव के लोगों ने पंचायत की कमान इस बार महिलाओं के हाथों में ही सौंपने का फैसला किया है. सरपंच ही नहीं सभी महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं. (MP Youngest Girl Sarpanch) (madhya pradesh panchayat election 2022) (mba student becomes sarpanch in mp)

Vaishnavi Singh Thaku
सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं वैष्णवी ठाकुर

सागर। बामोरा ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल कायम की है. यहां के लोगों ने पंचायत चुनाव में एमबीए की पढ़ाई कर रही 22 साल की वैष्णवी ठाकुर सरपंच बनाया है. वैष्णवी को निर्विरोध निर्वाचित किया है. दावा किया जा रहा है कि वैष्णवी ठाकुर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. खास बात ये है कि गांव के लोगों ने पंचायत की कमान इस बार महिलाओं के हाथों में ही सौंपने का फैसला किया है. सरपंच ही नहीं सभी महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं. (MP Youngest Girl Sarpanch) (madhya pradesh panchayat election 2022)

22 साल की वैष्‍णवी ठाकुर बनी सरपंच

मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं वैष्णवी: 22 साल की MBA स्टूडेंट वैष्णवी ठाकुर प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं. बामोरा उनका ग्रह ग्राम है.माना जाता है कि आमतौर पर युवा पढ़ाई-लिखाई करके बेहतर पैकेज की तलाश में महानगरों में या फिर विदेश जाते हैं, लेकिन सागर जिले की बामोरा ग्राम पंचायत की 22 साल की वैष्णवी ठाकुर ने पढ़ाई के साथ- साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी निभाना तय किया है. वैष्णवी ठाकुर के पिता का नाम उत्तम सिंह ठाकुर हैं. उत्तम सिंह ठाकुर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे हैं.कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बामोरा के रहने वाले हैं. वैष्णवी ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की डिग्री कर रही हैं और अब पढ़ाई के साथ साथ गांव के विकास और जनसमस्याओं के निराकरण का काम भी करेंगी.

Vaishnavi Singh Thaku
सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं वैष्णवी ठाकुर

गांव की युवा बेटी को पंचायत की कमान: गांव के लोगों ने अपने गांव के विकास की जिम्मेदारी युवा महिला को देने का फैसला किया है. दावा किया जा रहा है कि वैष्णवी ठाकुर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. वैष्णवी ठाकुर का कहना है कि राजनीति और जन सेवा से उनका बचपन से नाता है. राजनीति क्या होती है, कैसे होती है और जनता की सेवा कैसे की जाती है,यह उन्होंने बचपन से देखा है. वैष्णवी ठाकुर अपने दादा और शिवराज सरकार में कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह को राजनीति में अपना आदर्श मानती हैं. (mba student becomes sarpanch in mp)

सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं वैष्णवी ठाकुर
Vaishnavi Singh Thaku

गांव की समस्याओं और जरूरतों की मुझे जानकारी: वैष्णवी का दावा है कि वे अपनी ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश ही नहीं देश में भी ऊंचा देखना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें गांव की जरूरत और समस्याओं की अच्छी तरह से जानकारी है. उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है.मेरे परिवार के लोग भी मेरा मार्गदर्शन और सहयोग करेंगे. (madhya pradesh panchayat election 2022) (mp ki sabse chhoti ladki sarpanch)

सागर। बामोरा ग्राम पंचायत ने महिला सशक्तिकरण की एक मिसाल कायम की है. यहां के लोगों ने पंचायत चुनाव में एमबीए की पढ़ाई कर रही 22 साल की वैष्णवी ठाकुर सरपंच बनाया है. वैष्णवी को निर्विरोध निर्वाचित किया है. दावा किया जा रहा है कि वैष्णवी ठाकुर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. खास बात ये है कि गांव के लोगों ने पंचायत की कमान इस बार महिलाओं के हाथों में ही सौंपने का फैसला किया है. सरपंच ही नहीं सभी महिला पंच भी निर्विरोध चुनी गई हैं. (MP Youngest Girl Sarpanch) (madhya pradesh panchayat election 2022)

22 साल की वैष्‍णवी ठाकुर बनी सरपंच

मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं वैष्णवी: 22 साल की MBA स्टूडेंट वैष्णवी ठाकुर प्रदेश के कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह की नातिन हैं. बामोरा उनका ग्रह ग्राम है.माना जाता है कि आमतौर पर युवा पढ़ाई-लिखाई करके बेहतर पैकेज की तलाश में महानगरों में या फिर विदेश जाते हैं, लेकिन सागर जिले की बामोरा ग्राम पंचायत की 22 साल की वैष्णवी ठाकुर ने पढ़ाई के साथ- साथ ग्रामीण विकास की जिम्मेदारी निभाना तय किया है. वैष्णवी ठाकुर के पिता का नाम उत्तम सिंह ठाकुर हैं. उत्तम सिंह ठाकुर प्रदेश के नगरीय प्रशासन विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह के भतीजे हैं.कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह भी बामोरा के रहने वाले हैं. वैष्णवी ग्रेजुएशन के बाद एमबीए की डिग्री कर रही हैं और अब पढ़ाई के साथ साथ गांव के विकास और जनसमस्याओं के निराकरण का काम भी करेंगी.

Vaishnavi Singh Thaku
सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं वैष्णवी ठाकुर

गांव की युवा बेटी को पंचायत की कमान: गांव के लोगों ने अपने गांव के विकास की जिम्मेदारी युवा महिला को देने का फैसला किया है. दावा किया जा रहा है कि वैष्णवी ठाकुर प्रदेश की सबसे कम उम्र की महिला सरपंच हैं. वैष्णवी ठाकुर का कहना है कि राजनीति और जन सेवा से उनका बचपन से नाता है. राजनीति क्या होती है, कैसे होती है और जनता की सेवा कैसे की जाती है,यह उन्होंने बचपन से देखा है. वैष्णवी ठाकुर अपने दादा और शिवराज सरकार में कद्दावर मंत्री भूपेंद्र सिंह को राजनीति में अपना आदर्श मानती हैं. (mba student becomes sarpanch in mp)

सबसे कम उम्र की सरपंच बनीं वैष्णवी ठाकुर
Vaishnavi Singh Thaku

गांव की समस्याओं और जरूरतों की मुझे जानकारी: वैष्णवी का दावा है कि वे अपनी ग्राम पंचायत का नाम प्रदेश ही नहीं देश में भी ऊंचा देखना चाहती हैं. उनका कहना है कि उन्हें गांव की जरूरत और समस्याओं की अच्छी तरह से जानकारी है. उनका परिवार राजनीति से जुड़ा हुआ है.मेरे परिवार के लोग भी मेरा मार्गदर्शन और सहयोग करेंगे. (madhya pradesh panchayat election 2022) (mp ki sabse chhoti ladki sarpanch)

Last Updated : Jun 10, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.