ETV Bharat / city

छेड़छाड़ से पीड़ित जेल प्रहरी ने लगाए गंभीर आरोप, आरोपियों को संरक्षण दे रही पुलिस - आईजी सागर

आईजी से गुहार लगाने के बाद दर्ज की गई FIR.  विवेचना के नाम पर टालमटोल का लग रहा है आरोप. अभी तक आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर हैं.

जेल प्रहरी से छेड़छाड़
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 6:58 AM IST

सागर। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जेल विभाग में पदस्थ एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के शिकायत दर्ज कराने के बाद अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिस कारण वह मानसिक रुप से परेशान है.

जेल प्रहरी से छेड़छाड़
6 जून को मुरैना के रहने वाले कुछ युवकों नें एक मामले में पीड़िता को सागर विश्वविद्यालय बात करने के लिए बुलाया, जहां कुछ दूरी पर एकांत में ले जाकर आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.


आरोपियों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने मंगेतर को दी, जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की. पीड़िता के मुताबिक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.


सुनवाई न होने पर आईजी से गुहार लगाने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ मामला तो कायम कर लिया पर विवेचना के नाम पर टालमटोली की, ना तो पीड़िता के पास से प्रमाण लिए गए हैं और ना ही अब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी की गयी है.


पीड़िता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों में से एक व्यक्ति चंबल रेंज के कमिश्नर का रिश्तेदार है, जिसके चलते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से किनारा कर रही है. वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और पीड़िता पर दबाव बनाकर उसे परेशान कर रहे हैं.


मामले में सागर एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने किसी भी तरह के दबाव से इंकार करते हुए मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

सागर। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जेल विभाग में पदस्थ एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के शिकायत दर्ज कराने के बाद अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिस कारण वह मानसिक रुप से परेशान है.

जेल प्रहरी से छेड़छाड़
6 जून को मुरैना के रहने वाले कुछ युवकों नें एक मामले में पीड़िता को सागर विश्वविद्यालय बात करने के लिए बुलाया, जहां कुछ दूरी पर एकांत में ले जाकर आरोपियों ने युवती से छेड़छाड़ की. छेड़छाड़ का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई.


आरोपियों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने मंगेतर को दी, जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की. पीड़िता के मुताबिक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.


सुनवाई न होने पर आईजी से गुहार लगाने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ मामला तो कायम कर लिया पर विवेचना के नाम पर टालमटोली की, ना तो पीड़िता के पास से प्रमाण लिए गए हैं और ना ही अब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी की गयी है.


पीड़िता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों में से एक व्यक्ति चंबल रेंज के कमिश्नर का रिश्तेदार है, जिसके चलते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से किनारा कर रही है. वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और पीड़िता पर दबाव बनाकर उसे परेशान कर रहे हैं.


मामले में सागर एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने किसी भी तरह के दबाव से इंकार करते हुए मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

Intro:सागर। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जेल विभाग में पदस्थ एक युवति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं छेड़खानी जैसे संगीन मामले में युवति के शिकायत दर्ज कराने के बाद भी पुलिस द्वारा अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने के कारण युवति मानसिक रुप से परेशान है, दरअसल जेल विभाग में पदस्थ पुलिस प्रहरी पीड़िता का आरोप है कि 6 जून को मुरैना के रहने वाले रवि शर्मा अवधेश शर्मा और रामनिवास शर्मा द्वारा एक मामले में उसे सागर विश्वविद्यालय चर्चा के लिए बुलाया गया, जहाँ कुछ दूरी पर एकांत में ले जाकर आरोपियों द्वारा युवती से छेड़खानी की गई जिसका विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई, बमुश्किल आरोपियों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने मंगेतर को दी, जिसके बाद पीड़िता ने सागर के सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायती आवेदन दिया लेकिन पड़िता के अनुसार वहां उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई। जिसके बाद इस मामले में आई जी के पास गुहार लगाने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा 3 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला तो कायम कर लिया पर विवेचना के नाम पर थाना पुलिस द्वारा टालमटोल कर अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है और ना ही पीड़िता के कथन के अनुसार उसके पास मौजूद प्रमाण लिए गए हैं पीड़िता ने इस मामले में पुलिस पर दबाव के तहत आरोपियों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है,Body:पीड़िता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों में से एक व्यक्ति चंबल रेंज की कमिश्नर का रिश्तेदार है जिसके चलते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से किनारा कर रही है। जिसके चलते आरोपियों की हौसले बुलंद हैं और वह पीड़ित पर दबाव बना उसे परेशान कर रहे हैं। वहीं मामले में सागर एडिशनल एसपी ने किसी भी तरह के दबाव से इंकार करते हुए मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
बाइट-युवती -(पिंकी राय, पीड़िता)-
बाइट-राजेश व्यास अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.