सागर। पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर जेल विभाग में पदस्थ एक युवती ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती के शिकायत दर्ज कराने के बाद अब तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है, जिस कारण वह मानसिक रुप से परेशान है.
आरोपियों के चंगुल से निकलकर युवती अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने मंगेतर को दी, जिसके बाद पीड़िता ने सिविल लाइन थाने में मामले की शिकायत की. पीड़िता के मुताबिक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई.
सुनवाई न होने पर आईजी से गुहार लगाने के बाद सिविल लाइन थाना पुलिस ने 3 जुलाई को आरोपियों के खिलाफ मामला तो कायम कर लिया पर विवेचना के नाम पर टालमटोली की, ना तो पीड़िता के पास से प्रमाण लिए गए हैं और ना ही अब तक आरोपियों कि गिरफ्तारी की गयी है.
पीड़िता के मुताबिक इस मामले में आरोपियों में से एक व्यक्ति चंबल रेंज के कमिश्नर का रिश्तेदार है, जिसके चलते पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से किनारा कर रही है. वहीं आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए हैं और पीड़िता पर दबाव बनाकर उसे परेशान कर रहे हैं.
मामले में सागर एडिशनल एसपी राजेश व्यास ने किसी भी तरह के दबाव से इंकार करते हुए मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.