सागर। कोरोना काल के बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर एक तरफ आम जनता को बिजली कंपनियों और सरकार द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर से लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री (Madhya pradesh revenue minister govind singh rajput) और सागर शहर के कई रसूखदारों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. बिजली कंपनियां भी इन माननीयों से गुजारिश करके थक गई हैं. इसके बाद बिजली कंपनियों ने बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. जिसमें बिजली का बिल न भरने वालों में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Rajput name in the list of electricity bill defaulters) उनके भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत और जिला कलेक्टर के बंगले का बिजली बिल भी बकाया है. सूची में शहर के कई रसूखदार लोगों का नाम भी शामिल है.
इनपर इतना है बकाया
कलेक्टर बंगला - 11 हजार 455
केंट सीईओ - 24 हजार 700,
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत- 84 हजार 388
गुलाब सिंह राजपूत - 34667
एसपी ऑफिस - 23428।
कमांडेंट 16 वी बटालियन - 18 650 रूपये।
काटे जाएंगे कनेक्शन
विद्य़ुत विभाग के डीई का कहना है कि 67 हजार से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर चुके हैं. बड़े बकायादारों को फोन और मैसेज के जरिए सूचना दी जा चुकी है. बिल न भरने की स्थिति में कंपनी इन लोगों के बिजली कनेक्शन भी काट सकती है.