ETV Bharat / city

MP के डिफॉल्टर मंत्री! गोविंद सिंह राजपूत ने नहीं चुकाया 84 हजार का बिजली बिल, विभाग ने चस्पा की सूची - बिजली कंपनी ने बिल न चुकाने वालों की सूची चस्पा की

सागर शहर के कई रसूखदारों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. परेशान बिजली कंपनियों ने बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. जिसमें बिजली का बिल न भरने वालों में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Rajput name in the list of electricity bill defaulters) टॉप पर हैं. उनपर करीब 84 हजार का बिजली बिल बकाया है.

revenue-minister-govind-singh-rajput
MP के डिफॉल्टर मंत्री!
author img

By

Published : Dec 21, 2021, 9:54 PM IST

सागर। कोरोना काल के बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर एक तरफ आम जनता को बिजली कंपनियों और सरकार द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर से लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री (Madhya pradesh revenue minister govind singh rajput) और सागर शहर के कई रसूखदारों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. बिजली कंपनियां भी इन माननीयों से गुजारिश करके थक गई हैं. इसके बाद बिजली कंपनियों ने बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. जिसमें बिजली का बिल न भरने वालों में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Rajput name in the list of electricity bill defaulters) उनके भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत और जिला कलेक्टर के बंगले का बिजली बिल भी बकाया है. सूची में शहर के कई रसूखदार लोगों का नाम भी शामिल है.

MP के डिफॉल्टर मंत्री!
MP के डिफॉल्टर मंत्री!
माननीय भी नहीं भरते बिजली का बिलकोरोना काल के पेंडिंग बिजली बिलों की वसूली के लिए बिजली कंपनियां काफी सख्ती दिखा रही हैं. आम आदमी जहां इनकी सख्ती से परेशान है वहीं माननीयों को जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. बिजली विभाग द्वारा डिफाल्टरों की जो सूची जारी की गई है उसमें प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है. बिजली विभाग ने यह सूची अपने कार्यालय में भी चस्पा कर दी है और बड़े बकायदारों को सूचना भी भेज दी है. इस सूची में शामिल बड़े नामों में गोविंद सिंह के बड़े भाई, कलेक्टर बंगला, एसपी ऑफिस, केंट सीईओ के नाम भी शामिल हैं.

इनपर इतना है बकाया
कलेक्टर बंगला - 11 हजार 455
केंट सीईओ - 24 हजार 700,
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत- 84 हजार 388
गुलाब सिंह राजपूत - 34667
एसपी ऑफिस - 23428।
कमांडेंट 16 वी बटालियन - 18 650 रूपये।

काटे जाएंगे कनेक्शन

विद्य़ुत विभाग के डीई का कहना है कि 67 हजार से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर चुके हैं. बड़े बकायादारों को फोन और मैसेज के जरिए सूचना दी जा चुकी है. बिल न भरने की स्थिति में कंपनी इन लोगों के बिजली कनेक्शन भी काट सकती है.

सागर। कोरोना काल के बकाया बिजली बिलों की वसूली को लेकर एक तरफ आम जनता को बिजली कंपनियों और सरकार द्वारा तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर से लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री (Madhya pradesh revenue minister govind singh rajput) और सागर शहर के कई रसूखदारों ने बिजली का बिल नहीं भरा है. बिजली कंपनियां भी इन माननीयों से गुजारिश करके थक गई हैं. इसके बाद बिजली कंपनियों ने बकायादारों की सूची सार्वजनिक कर दी है. जिसमें बिजली का बिल न भरने वालों में प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Rajput name in the list of electricity bill defaulters) उनके भाई पूर्व जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह राजपूत और जिला कलेक्टर के बंगले का बिजली बिल भी बकाया है. सूची में शहर के कई रसूखदार लोगों का नाम भी शामिल है.

MP के डिफॉल्टर मंत्री!
MP के डिफॉल्टर मंत्री!
माननीय भी नहीं भरते बिजली का बिलकोरोना काल के पेंडिंग बिजली बिलों की वसूली के लिए बिजली कंपनियां काफी सख्ती दिखा रही हैं. आम आदमी जहां इनकी सख्ती से परेशान है वहीं माननीयों को जैसे कोई फर्क ही नहीं पड़ता. बिजली विभाग द्वारा डिफाल्टरों की जो सूची जारी की गई है उसमें प्रदेश के परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह का बिजली बिल लंबे समय से बकाया है. बिजली विभाग ने यह सूची अपने कार्यालय में भी चस्पा कर दी है और बड़े बकायदारों को सूचना भी भेज दी है. इस सूची में शामिल बड़े नामों में गोविंद सिंह के बड़े भाई, कलेक्टर बंगला, एसपी ऑफिस, केंट सीईओ के नाम भी शामिल हैं.

इनपर इतना है बकाया
कलेक्टर बंगला - 11 हजार 455
केंट सीईओ - 24 हजार 700,
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत- 84 हजार 388
गुलाब सिंह राजपूत - 34667
एसपी ऑफिस - 23428।
कमांडेंट 16 वी बटालियन - 18 650 रूपये।

काटे जाएंगे कनेक्शन

विद्य़ुत विभाग के डीई का कहना है कि 67 हजार से ज्यादा उपभोक्ता बिजली का बिल जमा कर चुके हैं. बड़े बकायादारों को फोन और मैसेज के जरिए सूचना दी जा चुकी है. बिल न भरने की स्थिति में कंपनी इन लोगों के बिजली कनेक्शन भी काट सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.