ETV Bharat / city

भीषण गर्मी में मिल रहा भरपूर पानी, लबालब भरी समनापुर जलाशय परियोजना से सुनार नदी

author img

By

Published : May 7, 2022, 3:32 PM IST

Updated : May 7, 2022, 3:54 PM IST

अगर जनप्रतिनिधि संवेदनशील और जनता की समस्याओं को लेकर गंभीर हो जाएं तो बड़ी से बड़ी समस्या का चुटकियों में हल हो जाती है. जनता को दुश्वारियों का सामना नहीं करना पड़ता. कुछ ऐसा ही नजारा पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र में देखने को मिला. (Madhya Pradesh PWD Minister Gopal bhargav)

Sunar River Madhya Pradesh
सुनार नदी मध्यप्रदेश

सागर। मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रेहली में भीषण गर्मी के मौसम में भी जल संकट जैसी समस्या नहीं है. विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका रेहली और गढ़ाकोटा में पर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है. दोनों नगर पालिका में सुनार नदी से पानी की सप्लाई होती है. सुनार नदी गर्मी के मौसम में फरवरी माह में ही सूख जाती है. लेकिन समनापुर सिंचाई परियोजना से मंत्री नदी में पानी छुड़वाते हैं. नदी भीषण गर्मी में भी लबालब भरी है. (Madhya Pradesh PWD Minister Gopal bhargav)

सागर के रेहली में भीषण गर्मी में लबालब जलाशय

पानी के लिए नहीं भटक रही जनता: प्रदेशभर में जल संकट के हालात हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोग पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं. लेकिन रेहली और गढ़ाकोटा नगर पालिका क्षेत्र में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता. ना तो नगरपालिका को टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ती और ना ही नलों पर लंबी लंबी कतारें नजर आती.

MP में होने वाला है बदलाव! गोपाल भार्गव ने छोड़ा 'दिल्लीवाला' तीर, बचते फिर रहे बीजेपी नेता

इस तरह निकाला जलसंकट का हल: नगर पालिका परिषद रेहली के जल प्रदाय प्रभारी शिव कुमार चौबे बताते हैं कि "रहली और गढ़ाकोटा नगर पालिका क्षेत्र में सुनार नदी से पानी की सप्लाई होती है. अक्सर जनवरी-फरवरी में सुनार नदी बरसाती नदी होने के कारण सूख जाती थी. गर्मी के मौसम में रहली और गढ़ाकोटा नगर की जनता के लिए जल संकट का सामना करना पड़ता था. लेकिन मंत्री ने जल संकट की समस्या का ऐसा हल निकाला कि भीषण गर्मी के बावजूद भी दोनों नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त पानी मिल रहा है."(rehli vidhansabha no water crisis)

rehli vidhansabha no water crisis
जल संकट जैसी समस्या नहीं

बातों-बातों में मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, आप भी सुनें

सुनार नदी लबालब: मंत्री गोपाल भार्गव ने समनापुर जलाशय परियोजना से सुनार नदी में पानी छुड़वा दिया. पर्याप्त पानी मिलने के कारण सुनार नदी लबालब भरी है. इस साल समनापुर जिला से दो बार सुनार नदी में पानी छोड़ा गया है. दोनों नगर पालिका में जनता को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है. एक दिन के अंतराल से नियमित पानी की सप्लाई की जाती है. मई के मौसम में हमें किसी तरह की जल संकट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. (Sunar River Madhya Pradesh)
रहवासी खुश: रहली निवासी हेमंत तिवारी बताते हैं कि, "भीषण गर्मी के बावजूद भी हमारे यहां पानी की किसी तरह की समस्या नहीं है. हमें 1 दिन के अंतराल में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी मिलता है. मंत्री गोपाल भार्गव ने नदी में पानी छोड़ दिया है. इसलिए नदी लबालब भरी है और नदी से पर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है."

सागर। मध्यप्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के विधानसभा क्षेत्र रेहली में भीषण गर्मी के मौसम में भी जल संकट जैसी समस्या नहीं है. विधानसभा क्षेत्र के नगर पालिका रेहली और गढ़ाकोटा में पर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है. दोनों नगर पालिका में सुनार नदी से पानी की सप्लाई होती है. सुनार नदी गर्मी के मौसम में फरवरी माह में ही सूख जाती है. लेकिन समनापुर सिंचाई परियोजना से मंत्री नदी में पानी छुड़वाते हैं. नदी भीषण गर्मी में भी लबालब भरी है. (Madhya Pradesh PWD Minister Gopal bhargav)

सागर के रेहली में भीषण गर्मी में लबालब जलाशय

पानी के लिए नहीं भटक रही जनता: प्रदेशभर में जल संकट के हालात हैं. शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोग पानी के लिए दर-दर भटकते नजर आ रहे हैं. लेकिन रेहली और गढ़ाकोटा नगर पालिका क्षेत्र में ऐसा नजारा देखने को नहीं मिलता. ना तो नगरपालिका को टैंकर से पानी की सप्लाई करनी पड़ती और ना ही नलों पर लंबी लंबी कतारें नजर आती.

MP में होने वाला है बदलाव! गोपाल भार्गव ने छोड़ा 'दिल्लीवाला' तीर, बचते फिर रहे बीजेपी नेता

इस तरह निकाला जलसंकट का हल: नगर पालिका परिषद रेहली के जल प्रदाय प्रभारी शिव कुमार चौबे बताते हैं कि "रहली और गढ़ाकोटा नगर पालिका क्षेत्र में सुनार नदी से पानी की सप्लाई होती है. अक्सर जनवरी-फरवरी में सुनार नदी बरसाती नदी होने के कारण सूख जाती थी. गर्मी के मौसम में रहली और गढ़ाकोटा नगर की जनता के लिए जल संकट का सामना करना पड़ता था. लेकिन मंत्री ने जल संकट की समस्या का ऐसा हल निकाला कि भीषण गर्मी के बावजूद भी दोनों नगर पालिका क्षेत्र में पर्याप्त पानी मिल रहा है."(rehli vidhansabha no water crisis)

rehli vidhansabha no water crisis
जल संकट जैसी समस्या नहीं

बातों-बातों में मंत्री गोपाल भार्गव ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना, आप भी सुनें

सुनार नदी लबालब: मंत्री गोपाल भार्गव ने समनापुर जलाशय परियोजना से सुनार नदी में पानी छुड़वा दिया. पर्याप्त पानी मिलने के कारण सुनार नदी लबालब भरी है. इस साल समनापुर जिला से दो बार सुनार नदी में पानी छोड़ा गया है. दोनों नगर पालिका में जनता को पर्याप्त पानी दिया जा रहा है. एक दिन के अंतराल से नियमित पानी की सप्लाई की जाती है. मई के मौसम में हमें किसी तरह की जल संकट की समस्या का सामना नहीं करना पड़ रहा है. (Sunar River Madhya Pradesh)
रहवासी खुश: रहली निवासी हेमंत तिवारी बताते हैं कि, "भीषण गर्मी के बावजूद भी हमारे यहां पानी की किसी तरह की समस्या नहीं है. हमें 1 दिन के अंतराल में जरूरत के हिसाब से पर्याप्त पानी मिलता है. मंत्री गोपाल भार्गव ने नदी में पानी छोड़ दिया है. इसलिए नदी लबालब भरी है और नदी से पर्याप्त पानी की सप्लाई हो रही है."

Last Updated : May 7, 2022, 3:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.