सागर। मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह के विधानसभा क्षेत्र खुरई में हो रहे नगर पालिका चुनाव में नाम वापसी के दिन ही भाजपा ने दो तिहाई बहुमत हासिल कर लिया है. खुरई नगर पालिका परिषद के कुल 32 वार्डों में से 21 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इस तरह भाजपा ने खुरई नगरपालिका परिषद में मतदान के पहले ही दो तिहाई बहुमत से विजय हासिल कर ली है. नाम वापसी के आखिरी दिन 9 वार्डों में भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध जमा हुए नामांकन उम्मीदवारों ने वापस ले लिए. 12 वार्ड से फार्म भरे जाने के दिन ही निर्विरोध हो गए थे, कांग्रेस के जिला प्रभारी अवनीश भार्गव ने इसे प्रजातंत्र का मखौल और सत्ताधारी दल की गुंडागर्दी बताया है.(Khurai Nikay Chunav)
जिले के इतिहास में पहली बार: सत्ताधारी दल भाजपा का कहना है कि, सागर जिले की नगर पालिका के चुनाव में ऐसा पहली बार हुआ है कि, किसी नगर पालिका में एक ही दल के दो तिहाई पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्वाचन क्षेत्र खुरई की नगरपालिका में हुए विकास कार्यों और समरसता की राजनैतिक पहल से यह स्थिति बनी कि कांग्रेस का मेंडेट लेने 32 वार्डों में से 23 वार्डों में कोई अभ्यर्थी आगे नहीं आया. कांग्रेस के कुल 9 प्रत्याशियों में से पांच प्रत्याशी नाम वापस लेकर चुनाव मैदान से हट गए.(sagar Municipal Election)
जनता का समर्थन: यहां परिस्थितियां ऐसी थी कि, मंत्री भूपेंद्र सिंह ने स्वयं खुले मंच से भाषण देकर कांग्रेस सहित सभी दलों को नगर पालिका चुनाव में प्रत्याशी खड़े करने का आग्रह इस विश्वास के साथ किया था, कि यदि क्षेत्र में हुए विकास कार्यों के प्रति जनता का समर्थन है, तो भाजपा प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी. मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर खुरई की जनता के विश्वास की विजय बताते हुए फिर संकल्प दोहराया है कि सभी निर्वाचित भाजपा पार्षद अपने वार्डों के विकास कार्यों व हितग्राही मूलक योजनाओं के सभी पात्र हितग्राहियों की सूची बना कर रखें. जिन्हें चुनावी प्रक्रिया के बाद स्वीकृत कर दिया जाएगा. (Khurai Municipality unopposed)
कांग्रेस ने बताया गुंडाराज: जिले के प्रभारी अवनीश भार्गव ने कहा है कि जिले की खुरई नगर पालिका में सरकार के मंत्री, जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने प्रजातंत्र का मखौल उड़ाया है. सब ने दबाव बनाकर लोगों को नामांकन पत्र भरने से रोका है. जिन लोगों ने नामांकन दाखिल कर दिया उन पर दबाव बनाकर वापस लेने के लिए मजबूर किया. दोपहर 3 बजे के बाद भी नगर पालिका सीएमओ और एसडीएम खुरई ने नामांकन वापस लिए. यह प्रजातंत्र का मखौल है. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह इसे विकास कार्यों की जीत बता रहे हैं, लेकिन उनका प्रजातंत्र और भारत के संविधान पर विश्वास नहीं है. वह किसी भी तरह से सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं, यह विकास कार्यों की जीत नहीं बल्कि गुंडागर्दी है. जैसा माहौल बनाया जा रहा है, ऐसे भय के वातावरण का हम मुकाबला करेंगे. खुरई की जनता का विश्वास हम जीतेंगे. (khurai Nagarpalika Nirvirodh)