सागर। मध्यप्रदेश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया गया. 18 मार्च को होली की त्योहार को शांति और सौहार्द के समपन्न कराने वाले पुलिस कर्मियों ने आज जमकर होली खेली. बीते दो दिन ड्यूटी पर रहे पुलिसकर्मी आज पूरी तरह होली की खुमारी में डूबे नजर आए. पुलिस के आला अधिकारियों, सिपाहियों ने साथ साथ होली खेली. सागर एसपी तरूण नायर सहित पुलिसकर्मी अलग ही रंग में नजर आए. इस मौके पर एसपी की पत्नी और सागर जिले की पूर्व कलेक्टर प्रीति मैथिल भी महिला पुलिसकर्मियों के साथ की होली के रंग में रंगी नजर आई.
आईएएस पति और आईपीएस पत्नी पर चढ़ा होली का रंग
सागर कलेक्टर रहते हुए अपनी तेज तर्रार छवि के लिए मशहूर वर्तमान में मप्र सरकार के कृषि विभाग की संचालक आईएएस प्रीति मैथिल भी होली के मौके पर सागर पहुंची और पुलिस की होली में शामिल हुईं. जहां उन्होंने आईपीएस पति को रंग गुलाल लगाया, तो महिला पुलिसकर्मियों के साथ ढोल पर नाचती नजर आईं. पुलिस की यह पुरानी परम्परा है कि होली के त्योहार पर कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी दूसरे दिन होली मनाते हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को होली और शब ए बारात की ड्यूटी के बाद शनिवार को सागर पुलिस लाइन में होली मिलन का आयोजन रखा गया.
Holi 2022: छिंदवाड़ा में कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां, आप भी काव्य सर का करिए पान
एसपी ने दी जिलेवासियों को बधाई
सागर एसपी तरुण नायक (Sagar SP Tarun Nayak) ने जिले के लोगों को होली की शुभकामनाएं दी. कहा कि होली के त्योहार और शबे बारात में मुस्तैदी से ड्यूटी करने के बाद पुलिस लाइन में परंपरा अनुसार पुलिसकर्मी होली मना रहे हैं. होली के इस आयोजन में आईजी, डीआईजी के अलावा पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी शामिल हुए.
(Former collector played holi in sagar) (Police celebrated Holi in Sagar)