सागर/सीहोर। शनिवार रात से सागर जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं और प्रमुख शहरों से संपर्क टूट गया है. वहीं लगातार बारिश के कारण निचली बस्तियां जलमग्न हो गई हैं और लोगों के घरों में पानी भर गया है. बारिश का सिलसिला अभी थमा नहीं है, लेकिन सुबह होते ही प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुट गया है. जिला कलेक्टर जहां सागर शहर में बारिश से हुए नुकसान का खुद जायजा ले रहे हैं, तो जिले के दूसरे इलाकों में प्रशासनिक अधिकारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
सागर जिले की तमाम नदियां उफान पर: लगातार हो रही बारिश के चलते सागर जिले की तमाम नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बीना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण राहतगढ़ और बीन तहसील में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. कई गांवों में पानी भर गया है और कई बस्तियां जलमग्न हो गई हैं. प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं, वही रहली से गुजरने वाली सुनार नदी भी उफान पर है. सुनार नदी से लगी बस्तियों में पानी भरने के कारण प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया है. ढाना से गुजरने वाली बेबस नदी भी उफान पर है और आसपास के कई गांवों में पानी भर गया है.
प्रमुख शहरों से संपर्क टूटा : संभागीय मुख्यालय सागर का लगातार बारिश के चलते और नदियों के उफान पर आने के कारण कई शहरों से संपर्क टूट गया है. खासकर भोपाल और जबलपुर से सागर का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. सागर जिला मुख्यालय पर भारी बारिश के कारण शहर की निचली बस्तियों पंतनगर काकागंज धर्म श्री, सिंधी कॉलोनी, पंडा पुरा में पानी भर गया है. जिला कलेक्टर सहित सागर नगर निगम के सीईओ और जनप्रतिनिधि राहत कार्य में लगे हुए हैं. भारी बारिश और आंधी के चलते शहर में करीब एक दर्जन जगहों पर पेड़ गिरने की घटना सामने आई है. पेड़ गिरने की घटनाओं के कारण विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप हो गई और रात से ही शहर के कई इलाकों में बिजली नहीं है.
सीहोर में मुसीबत बन गई है बारिश : लगातार हो रही वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने सभी नागरिकों से अपील की है कि जलमगनीय पुल-पुलिया पार ना करें, लेकिन ग्रामीण अपनी जान को हथेली पर रख रपटा पार करने को मजबूर हैं. सीहोर जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीपलखेड़ा में उफनते रपटे को ग्रामीण पार करने को मजबूर हैं. वही, ग्रामीणों द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करने के बावजूद उनकी समस्या का निराकरण नहीं हुआ है. (Heavy rain in MP) (Heavy rain in Sagar) (Heavy Rain in Sehore)