सागर। वैसे तो मंत्री गोपाल भार्गव अपने विधानसभा क्षेत्र में भैया के नाम से जाने जाते हैं और विकास कार्यों और सामाजिक कार्यों के लिए उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है, लेकिन इन दिनों मंत्री भार्गव की विधानसभा रहली में बुलडोजर की कार्रवाई सुर्खियां बटोर रही है. वहीं मंत्री गोपाल भार्गव ने एक सूचना जारी कर अपने क्षेत्रवासियों को सूचित किया है कि अगर वह किसी गुंडे, दादा या सूदखोर के लिए कर्ज के चंगुल में फंस गए हैं और ऐसे लोग उनके मकान और जमीन जबरन अपने नाम लिखवा रहे हैं, तो वह पुलिस में सूचित करें. उन्हें उनकी जमीन जायदाद वापस दिलाई जाएगी. उन्होंने यह भी कहा है कि गोपाल भार्गव इस वतन का रखवाला है और इसे जीते जी नहीं उजड़ने देगा. (Gopal Bhargava issued information letter for sagar people)
गोपाल भार्गव ने कही यह बात: मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए लिखा है कि "रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा नगर सहित सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि आप या आप की औलाद किसी गुंडे/दादा/सूदखोर द्वारा आपको दिए गए कर्ज पर पठानी ब्याज या सूदखोरी के चंगुल में फंस गए हैं और आपका मकान, जमीन-जायदाद आदि इन तत्वों ने धमका कर अपने नाम लिखवा ली हो तो आप तुरंत संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं, आप की जमीन-जायदाद आपको वापस दिलाई जाएगी.
मंत्री भार्गव ने आगे लिखा है कि "मेरी सरकार ने इसके लिए अलग से कानून भी बनाया है. कोई भी व्यक्ति ऐसे गुंडों/दादा/बदमाशों, सूदखोरों से डरकर या व्यथित होकर आत्महत्या ना करें और ना ही अपना नगर या क्षेत्र छोड़ें, जो भी व्यक्ति गुंडों के डर-भय से क्षेत्र छोड़कर अन्यत्र चले गए हैं वह अपने घर में लौट आएं." उन्होंने कहा कि "मैं गोपाल भार्गव इस वतन का रखवाला हूं, इसलिए इस वतन को मैं अपने जीते जी उजड़ने नहीं दूंगा. अतः क्षेत्र में रह रहे या क्षेत्र से दूर भाग गए सभी लोगों को यह मैसेज जरूर पहुंचाएं, ताकि वह वापस घर लौट आएं." आखिर में उन्होंने लिखा- आपका भैया गोपाल भार्गव
MP सीएम शिवराज गलत काम करने वालों को सजा नहीं दे सकते, घरों को तोड़ना 'असंवैधानिक' : मजीद मेमन
मंत्री के गृह नगर में की गई हैं रसूखदारों पर बुलडोजर कार्रवाई: रहली विधानसभा के विधायक और शिवराज सरकार के मंत्री गोपाल भार्गव के गृह नगर गढ़ाकोटा में इन दिनों रसूखदारों और अपराधिक तत्वों पर इस तरह की सख्त कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हाल ही में 12 अप्रैल को गढ़ाकोटा में 307 के आरोपी रिंकू और पिंटू की आलीशान होटल पर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया था, दोनों आरोपियों ने नवीन जैन नाम के व्यक्ति की 50 डिसमिल और 6000 स्क्वायर फीट की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर रखा था. जिसकी कीमत करीब दो करोड़ रुपये गई थी. इसके अलावा एक और कार्रवाई में जमीन पर कब्जा कर अवैध तरीके से मकान बनाने वाले एक रसूखदार के मकान को बुलडोजर से गिरा दिया गया था.