ETV Bharat / city

Firing in Sagar: आधी रात को बीवी ले जाने ससुराल पहुंचा दामाद, ससुराल वालों ने मना किया तो साले को मार दी गोली - नाराज दामाद ने साले को मारी गोली

सागर के बंडा थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में एक जीजा ने नाराज होकर अपने साले पर तीन फायर कर दिए. मौके पर पहुंची पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी जीजा अचानक अपनी ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी को आधी रात ही ले जाने की बात करने लगा, जिसपर ससुराल पक्ष ने सुबह जाने की बात कही. इस बात से नाराज होकर जीजा ने साले पर फायर झोंक दिए. घायल को गंभीर हालत में बुंदेलखंड मेडिकल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है. (Firing in Sagar)

bloody dispute in ocean
सागर में खूनी विवाद
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 9:02 PM IST

सागर। बंडा थाने में अनंत चतुर्दशी की रात एक जीजा ने अपने साले पर 3 गोलियां दाग दी. अनंत चतुर्दशी की रात दामाद अचानक अपने ससुराल पहुंचा और ससुराल में डेढ़ महीने से रुकी अपनी बीवी को तुरंत ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन ससुराल वालों ने जब सुबह जाने को कहा, तो विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपने साले पर तीन फायर कर दिए. जिसमें साला गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी जीजा फरार हो गया. आरोपी जीजा के ऊपर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं घायल साले को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. (sagar crime news)

क्या है मामला: बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि, सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि बंडा के वार्ड नंबर एक में रहने वाले मोंटी परिहार को उसके जीजा ने गोली मार दी है. मौके पर पहुंचकर जब जानकारी ली, तो पता चला कि बंडा के वार्ड नंबर एक में रहने वाले परिहार परिवार की लड़की की 2018 में मुरैना के जोरा तहसील के पास गांव में अखिलेश जादौन से शादी हुई थी. करीब डेढ़ महीने पहले लड़की राजी खुशी अपने मायके आई थी. (Firing in Sagar)

जीजा ने साले पर किए तीन फायर: सुबह तड़के करीब 3 बजे दामाद अचानक ससुराल पहुंच गया और रात में ही अपनी बीवी को साथ ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन ससुराल वालों ने सुबह जाने की बात की, तो झगड़ा करने लगा. ससुराल वाले नहीं माने, तो वह बंडा में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा और ससुराल वालों पर बीवी भेजने के लिए दबाव बनाया. ससुराल वाले भी सुबह भेजने की जिद पर अड़े रहे. इस बात पर दामाद नाराज हो गया और अपने साले मोंटी परिहार पर तीन फायर कर दिए. साले को एक गोली पेट में लगी और एक गोली हाथ में लगी है. जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. वहीं आरोपी जीजा फरार हो गया है.

आरोपी जीजा की तलाश में जुटी पुलिस: थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही गंभीर रूप से घायल मोंटी परिहार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

सागर। बंडा थाने में अनंत चतुर्दशी की रात एक जीजा ने अपने साले पर 3 गोलियां दाग दी. अनंत चतुर्दशी की रात दामाद अचानक अपने ससुराल पहुंचा और ससुराल में डेढ़ महीने से रुकी अपनी बीवी को तुरंत ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन ससुराल वालों ने जब सुबह जाने को कहा, तो विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपने साले पर तीन फायर कर दिए. जिसमें साला गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी जीजा फरार हो गया. आरोपी जीजा के ऊपर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है, वहीं घायल साले को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. (sagar crime news)

क्या है मामला: बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि, सुबह करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि बंडा के वार्ड नंबर एक में रहने वाले मोंटी परिहार को उसके जीजा ने गोली मार दी है. मौके पर पहुंचकर जब जानकारी ली, तो पता चला कि बंडा के वार्ड नंबर एक में रहने वाले परिहार परिवार की लड़की की 2018 में मुरैना के जोरा तहसील के पास गांव में अखिलेश जादौन से शादी हुई थी. करीब डेढ़ महीने पहले लड़की राजी खुशी अपने मायके आई थी. (Firing in Sagar)

जीजा ने साले पर किए तीन फायर: सुबह तड़के करीब 3 बजे दामाद अचानक ससुराल पहुंच गया और रात में ही अपनी बीवी को साथ ले जाने की जिद करने लगा. लेकिन ससुराल वालों ने सुबह जाने की बात की, तो झगड़ा करने लगा. ससुराल वाले नहीं माने, तो वह बंडा में अपने रिश्तेदार के यहां पहुंचा और ससुराल वालों पर बीवी भेजने के लिए दबाव बनाया. ससुराल वाले भी सुबह भेजने की जिद पर अड़े रहे. इस बात पर दामाद नाराज हो गया और अपने साले मोंटी परिहार पर तीन फायर कर दिए. साले को एक गोली पेट में लगी और एक गोली हाथ में लगी है. जिसे बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. वहीं आरोपी जीजा फरार हो गया है.

आरोपी जीजा की तलाश में जुटी पुलिस: थाना प्रभारी नवल आर्य ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी जीजा फरार हो गया है, उसकी तलाश में पुलिस जुटी है. आरोपी के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वही गंभीर रूप से घायल मोंटी परिहार को बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.