सागर। भाजपा नेता प्रीतम लोधी द्वारा शिवपुरी के कार्यक्रम में दिए गए ब्राह्मण विरोधी बयान के चौतरफा विरोध और शुक्रवार को युवा सर्वब्राह्मण समाज और पुरोहित पुजारी विद्वत संघ द्वारा पैदल मार्च और एफआईआर दर्ज करने ज्ञापन दिया गया था. इस पर एडीश्नल एसपी विक्रमसिंह कुशवाहा द्वारा मामले का बारीकी से अवलोकन करके मामला पंजीबद्ध करने का आश्वसन दिया था. काफी आनाकानी के बाद शनिवार को सिविल लाइन थाना में धारा 153 A और 505 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
ब्राह्मण समाज के नेताओं के बयान दर्ज : थाना प्रभारी नेहा गुर्जर द्वारा युवा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष भरत तिवारी, पुरोहित पुजारी संघ के अध्यक्ष शिवप्रसाद तिवारी और शिवसेना नेता पप्पू तिवारी को थाना बुलाकर बयान दर्ज कराए गए और एफआईआर की कापी थाना प्रभारी द्वारा सौप दी गई. प्रीतम लोधी के बयान को लेकर ब्राह्मणों में अभी भी रोष व्याप्त है. समाज के लोगों का कहना है कि अगर अभी भी सबी लोग एकजुट नहीं हुए तो कोई भी हमारे समाज पर हमला करने को तैयार रहेगा.