ETV Bharat / city

‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’: देश के टॉप 11 शहरों में सागर भी हुआ शामिल - टॉप 11 शहरों में सागर शामिल

सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है. ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत देशभर के 108 शहरों में से टॉप 11 विजेता शहरों में सागर भी शामिल है. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पौष्टिक भोजन के लिए लोगों को जागरूक करने के नवाचारों को अहम माना गया है. (Eat Smart City Challenge competition)

Eat Smart City Challenge competition
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के नाम बड़ी उपलब्धि
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 9:44 AM IST

सागर। ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के चार शहरों को अवॉर्ड मिले हैं. जिनमें एक सागर भी शामिल है. इस चैलेंज में देश के 180 शहर शामिल हुए थे. भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ ईट राइट इंडिया (eat right india) के तहत स्मार्ट सिटी प्रोग्राम लॉन्च किया है. सागर सहित 11 शहरों को प्रथम पुरस्कार दिए गए हैं.

नवाचारों के लिए स्मार्ट सिटी की प्रशंसा
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) और खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग (Food Safety Administration Department) द्वारा नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी लोगों को जागरूक बनाने के लिए किए गए नवाचारों को अहम माना गया है. जैसे मेरी जीत मेरी प्रयोगशाला, सागर फूड सेफ्टी आर्मी का निर्माण, रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन, कुकिंग एरिया की स्वच्छता आदि बेहतर व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन. ईट राइट चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना.

Smart city program launched
ईट समार्ट सिटी चैलेंज में टॉप 11 शहरों में सागर शामिल

इसलिए आयोजित हुआ ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रोग्राम
खाद्य सुरक्षा परितंत्र को मजबूत करने और आम नागरिकों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के उपभोग की संस्कृति को विकसित करने के लिये ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रतियोगिता हुई. स्मार्ट सिटी मिशन के सहयोग से स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत लोगों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संपूर्ण सुरक्षित खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की इच्छा थी. यह आंदोलन एक सामूहिक प्रयास है.

लाल भिंडी के बाद बैंगनी आलू उगाकर किसान ने चौंकाया, देगा ज्यादा मुनाफा, जानिये इसके फायदे..

सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किये गए नवाचार
- मेरी जीत मेरी प्रयोगशाला.
- सागर फूड सेफ्टी आर्मी का निर्माण.
- रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन,कुकिंग एरिया की स्वच्छता आदि बेहतर व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन.
- ईट राइट चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना.
- सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए एएनएम,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण.
- ट्रेन्ड फूड सेफ्टी सुपरवाइजर एवं ट्रेनिंग पार्टनर्स बनाएं.
- विभिन्न संस्थानों में किचिन एरिया एवं कैंटीन आदि का सर्वे का मानकों के आधार पर ईट राइट कैंपस घोषित करना.
- शहर के विभिन्न फूड हब का सर्वे कर सर्टिफिकेशन.
- फूड विभाग द्वारा लगातार सैंपल एकत्र कर कार्रवाई.
- विभिन्न दुकानों, निर्माण कारखानों के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंसिंग.
- नागरिकों की जागरुकता के लिए होर्डिंग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,डिजिटल मीडिया आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार.
- डिजिटल वीएमएस पर लगातार जागरूकता के लिए स्लाइड्स व वीडियो प्रदर्शन.
- कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए वेबीनार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लोगों को जागरूक किया.

(Eat Smart City Challenge competition) (Sagar among top 11 cities of country) (Smart city program launched)

सागर। ईट स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत मध्यप्रदेश के चार शहरों को अवॉर्ड मिले हैं. जिनमें एक सागर भी शामिल है. इस चैलेंज में देश के 180 शहर शामिल हुए थे. भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ ईट राइट इंडिया (eat right india) के तहत स्मार्ट सिटी प्रोग्राम लॉन्च किया है. सागर सहित 11 शहरों को प्रथम पुरस्कार दिए गए हैं.

नवाचारों के लिए स्मार्ट सिटी की प्रशंसा
सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (Sagar Smart City Limited) और खाद्य सुरक्षा प्रशासन विभाग (Food Safety Administration Department) द्वारा नागरिकों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से कई प्रयास किए जा रहे हैं. स्मार्ट सिटी लोगों को जागरूक बनाने के लिए किए गए नवाचारों को अहम माना गया है. जैसे मेरी जीत मेरी प्रयोगशाला, सागर फूड सेफ्टी आर्मी का निर्माण, रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन, कुकिंग एरिया की स्वच्छता आदि बेहतर व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन. ईट राइट चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना.

Smart city program launched
ईट समार्ट सिटी चैलेंज में टॉप 11 शहरों में सागर शामिल

इसलिए आयोजित हुआ ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रोग्राम
खाद्य सुरक्षा परितंत्र को मजबूत करने और आम नागरिकों में गुणवत्तापूर्ण खाद्य पदार्थों के उपभोग की संस्कृति को विकसित करने के लिये ‘ईट समार्ट सिटी चैलेंज’ प्रतियोगिता हुई. स्मार्ट सिटी मिशन के सहयोग से स्मार्ट सिटी चैलेंज के तहत लोगों के लिए सुरक्षित और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संपूर्ण सुरक्षित खाद्य पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने की इच्छा थी. यह आंदोलन एक सामूहिक प्रयास है.

लाल भिंडी के बाद बैंगनी आलू उगाकर किसान ने चौंकाया, देगा ज्यादा मुनाफा, जानिये इसके फायदे..

सागर स्मार्ट सिटी द्वारा किये गए नवाचार
- मेरी जीत मेरी प्रयोगशाला.
- सागर फूड सेफ्टी आर्मी का निर्माण.
- रेस्टोरेंट, होटल, कैंटीन,कुकिंग एरिया की स्वच्छता आदि बेहतर व्यवस्थाओं का लाइव प्रदर्शन.
- ईट राइट चित्रकला प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों में जागरूकता लाना.
- सुरक्षित, स्वस्थ और पौष्टिक भोजन सुनिश्चित करने के लिए एएनएम,आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण.
- ट्रेन्ड फूड सेफ्टी सुपरवाइजर एवं ट्रेनिंग पार्टनर्स बनाएं.
- विभिन्न संस्थानों में किचिन एरिया एवं कैंटीन आदि का सर्वे का मानकों के आधार पर ईट राइट कैंपस घोषित करना.
- शहर के विभिन्न फूड हब का सर्वे कर सर्टिफिकेशन.
- फूड विभाग द्वारा लगातार सैंपल एकत्र कर कार्रवाई.
- विभिन्न दुकानों, निर्माण कारखानों के रजिस्ट्रेशन व लाइसेंसिंग.
- नागरिकों की जागरुकता के लिए होर्डिंग, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,डिजिटल मीडिया आदि माध्यमों से प्रचार-प्रसार.
- डिजिटल वीएमएस पर लगातार जागरूकता के लिए स्लाइड्स व वीडियो प्रदर्शन.
- कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान रखते हुए वेबीनार और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा लोगों को जागरूक किया.

(Eat Smart City Challenge competition) (Sagar among top 11 cities of country) (Smart city program launched)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.