ETV Bharat / city

भाजपा को दिग्विजय ने बताया 'भारतीय चंदा पार्टी', वीडियो ट्वीट कर बोला हमला - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए भाजपा पर हमला बोला है. उन्होनें कहा कि भाजपा 'भारतीय चंदा पार्टी' है. उन्होनें सवाल उठाते हुए कहा कि जो व्यक्ति चंदे की मांग कर रहा है, क्या इसकी जॉंच होगी?

Digvijay called BJP Bharatiya Chanda Party
दिग्विजय का बयान भाजपा भारतीय चंदा पार्टी
author img

By

Published : May 1, 2022, 1:17 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को 'भारतीय चंदा पार्टी' तक करार दे दिया है. दिग्विजय सिंह ने सागर जिले का एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति चर्चा करते हुए कथित तौर पर पार्टी फंड की बात कर रहा है. इसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिवराज सरकार जनता से वसूली हर तरह से कर रही है, हर काम के लिए 'लाओ चंदा'. कभी नेता जी आ रहे, कभी धार्मिक आयोजन होना है, कभी भाजपा मंत्री जी को महीना वसूली कोटा की पूर्ति करना है. यह सागर का अधिकारी कौन है, क्या इसकी जॉंच होगी? जनता त्रस्त भाजपा मस्त! भारतीय चंदा पार्टी.'

  • शिवराज सरकार जनता से वसूली हर तरह से कर रही है। हर काम के लिए “लाओ चंदा”। कभी नेता जी आ रहे कभी धार्मिक आयोजन होना है कभी भाजपा मंत्री जी को महीना वसूली कोटा की पूर्ति करना है। यह सागर का अधिकारी कौन है क्या इसकी जॉंच होगी?
    जनता त्रस्त भाजपा मस्त!

    “भारतीय चंदा पार्टी”@INCMP https://t.co/y4QVYB0Ibe

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो ट्वीट कर बोला हमला: दिग्विजय सिंह के निशाने पर भाजपा का संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा रहते हैं. अब उन्होनें एक वायरल हुए वीडियो के आधार पर हमला बोला है. इस वीडियो को सागर जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक अधिकारी गेहूं तुलवाई के एवज में रकम की मांग कर रहा है.

MP में खाद नहीं, बीज नहीं, कोयला नहीं और रोजगार नहीं, जनता को मूर्ख समझ रही सरकार: कमलनाथ

इनपुट - आईएएनएस

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर भाजपा पर हमला बोला है. उन्होंने भाजपा को 'भारतीय चंदा पार्टी' तक करार दे दिया है. दिग्विजय सिंह ने सागर जिले का एक वीडियो को साझा किया है, जिसमें एक व्यक्ति चर्चा करते हुए कथित तौर पर पार्टी फंड की बात कर रहा है. इसी को लेकर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'शिवराज सरकार जनता से वसूली हर तरह से कर रही है, हर काम के लिए 'लाओ चंदा'. कभी नेता जी आ रहे, कभी धार्मिक आयोजन होना है, कभी भाजपा मंत्री जी को महीना वसूली कोटा की पूर्ति करना है. यह सागर का अधिकारी कौन है, क्या इसकी जॉंच होगी? जनता त्रस्त भाजपा मस्त! भारतीय चंदा पार्टी.'

  • शिवराज सरकार जनता से वसूली हर तरह से कर रही है। हर काम के लिए “लाओ चंदा”। कभी नेता जी आ रहे कभी धार्मिक आयोजन होना है कभी भाजपा मंत्री जी को महीना वसूली कोटा की पूर्ति करना है। यह सागर का अधिकारी कौन है क्या इसकी जॉंच होगी?
    जनता त्रस्त भाजपा मस्त!

    “भारतीय चंदा पार्टी”@INCMP https://t.co/y4QVYB0Ibe

    — digvijaya singh (@digvijaya_28) May 1, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वीडियो ट्वीट कर बोला हमला: दिग्विजय सिंह के निशाने पर भाजपा का संगठन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा रहते हैं. अब उन्होनें एक वायरल हुए वीडियो के आधार पर हमला बोला है. इस वीडियो को सागर जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक अधिकारी गेहूं तुलवाई के एवज में रकम की मांग कर रहा है.

MP में खाद नहीं, बीज नहीं, कोयला नहीं और रोजगार नहीं, जनता को मूर्ख समझ रही सरकार: कमलनाथ

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.