ETV Bharat / city

Shivraj Sagar Visit: लाखा बंजारा झील में पैदल घूमे शिवराज, बोले- समय से पूरा हो काम, नहीं तो अफसर भी भुगतेंगे और एजेंसी भी - शिवराज सिंह सागर दौरा अपडेट

सागर दौरे पर आए सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि लाखा बंजारा झील और एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के लिए नई समय सीमा तय की गई है. अधिकारियों और एजेंसी इसी तय सीमा में (cm shivraj lakha banjara jheel visit )काम पूरा करना होगा, अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी.

cm shivraj lakha banjara jheel visit
लाखा बंजारा झील में पैदल घूमे शिवराज
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:26 PM IST

सागर। सीएम शिवराज सिंह ने सागर में एलिवेटेड कॉरिडोर और लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पैदल चलकर निर्माण कार्यों की प्रगति का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील सागर की पहचान और गौरव है. मुख्यमंत्री ने सभी (cm shivraj lakha banjara jheel visit )कार्य समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जीर्णोद्वार के निर्माण कार्य समय-सीमा में नहीं हुए, तो निर्माण एजेन्सी भी भुगतेगी और संबंधित अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी.

लाखा बंजारा झील में पैदल घूमे शिवराज, बोले- समय से पूरा हो काम, नहीं तो अफसर भी भुगतेंगे और एजेंसी भी

पैदल घूमकर लिया झील के जीर्णोद्धार का जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सागर देश का अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक नगर है. नगर की सारी आवश्यकताओं को पूरी करते हुए शहर को आधुनिक रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 1000 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संतोष का विषय है कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य समय-सीमा से पहले से चल रहा है. कॉरिडोर के निर्माण से सागर के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा. इसके आगे विस्तार की योजना मेडिकल कॉलेज तक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्वार के विभिन्न कार्यों को को दर्शाने वाली गैलरी में भ्रमण कर अधिकारियों से एक-एक काम की जानकारी ली. उन्होंने कामकाज की समय सीमा का ब्यौरा लिया और निर्देश दिए कि तेजी के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करवाए जाएं.

Shivraj Sagar Rally Hungama: शिवराज मंच के पीछे, इधर महिला का हंगामा, सीएम से क्यों मिलना चाह रही थी महिला

निश्चित समय सीमा में करना होगा झील का जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना है,कुछ प्रगति रत हैं और कुछ अंतिम चरण में हैं. उनमें से सागर की बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए पुराने सागर को नए सागर से जोड़ने के लिए लाखा बंजारा झील(shivraj sagar visit update ) से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है. 1.6 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर सागर की जनता को आने-जाने में सुविधा देगा. इसको भविष्य में मेडिकल कॉलेज तक विस्तारित करने की योजना है. उन्होंने माना कि कोरोना के कारण काम में देरी हुई है.(cm sagar warning officers agency ) लेकिन हमने नई टाइमलाइन तय की है, वह टाइमलाइन सार्वजनिक है. उसी निश्चित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करना होगा.

सागर। सीएम शिवराज सिंह ने सागर में एलिवेटेड कॉरिडोर और लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार के कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने पैदल चलकर निर्माण कार्यों की प्रगति का मुआयना किया. उन्होंने कहा कि लाखा बंजारा झील सागर की पहचान और गौरव है. मुख्यमंत्री ने सभी (cm shivraj lakha banjara jheel visit )कार्य समय-सीमा में और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जीर्णोद्वार के निर्माण कार्य समय-सीमा में नहीं हुए, तो निर्माण एजेन्सी भी भुगतेगी और संबंधित अधिकारी पर भी कार्यवाही की जाएगी.

लाखा बंजारा झील में पैदल घूमे शिवराज, बोले- समय से पूरा हो काम, नहीं तो अफसर भी भुगतेंगे और एजेंसी भी

पैदल घूमकर लिया झील के जीर्णोद्धार का जायजा

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि सागर देश का अत्यंत प्राचीन और ऐतिहासिक नगर है. नगर की सारी आवश्यकताओं को पूरी करते हुए शहर को आधुनिक रूप देने के लिए स्मार्ट सिटी के तहत लगभग 1000 करोड़ रूपये के विकास कार्य कराए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह संतोष का विषय है कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य समय-सीमा से पहले से चल रहा है. कॉरिडोर के निर्माण से सागर के लोगों को आने-जाने की सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक समस्या का समाधान होगा. इसके आगे विस्तार की योजना मेडिकल कॉलेज तक है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्वार के विभिन्न कार्यों को को दर्शाने वाली गैलरी में भ्रमण कर अधिकारियों से एक-एक काम की जानकारी ली. उन्होंने कामकाज की समय सीमा का ब्यौरा लिया और निर्देश दिए कि तेजी के साथ समय-सीमा में सभी कार्य पूर्ण करवाए जाएं.

Shivraj Sagar Rally Hungama: शिवराज मंच के पीछे, इधर महिला का हंगामा, सीएम से क्यों मिलना चाह रही थी महिला

निश्चित समय सीमा में करना होगा झील का जीर्णोद्धार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्वीकृत परियोजना है,कुछ प्रगति रत हैं और कुछ अंतिम चरण में हैं. उनमें से सागर की बड़ी समस्या का समाधान करने के लिए पुराने सागर को नए सागर से जोड़ने के लिए लाखा बंजारा झील(shivraj sagar visit update ) से एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जा रहा है. 1.6 किलोमीटर का एलिवेटेड कॉरिडोर सागर की जनता को आने-जाने में सुविधा देगा. इसको भविष्य में मेडिकल कॉलेज तक विस्तारित करने की योजना है. उन्होंने माना कि कोरोना के कारण काम में देरी हुई है.(cm sagar warning officers agency ) लेकिन हमने नई टाइमलाइन तय की है, वह टाइमलाइन सार्वजनिक है. उसी निश्चित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ काम को पूरा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.