ETV Bharat / city

नारियल से मनोकामना होती है पूरी, जानें माता सती और रावण का रानगिर मंदिर कनेक्शन

माना जाता है कि माता सती की रान इसी पहाड़ी पर गिरी थी. इसलिए इसका नाम रानगिर पड़ गया. वहीं कुछ दूरी पर मां सती के दांत गिरे थे. इसलिए इस स्थान को गोरी दांत कहते हैं. यह भी कहा जाता है कि यहां रावण ने कालांतर में घोर तपस्या की थी. इसलिए इसे रावण गिरी के नाम से जानते थे. कहा जाता है कि सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी श्रद्धालु मां को नारियल अर्पण कर मनोकामना मांगता है, उसकी कामना जरूर पूरी होती है. Maa harsiddhi temple rangir fair rehli sgar .

Maa harsiddhi temple rangir fair rehli sgar
मां हरसिद्धि मंदिर रानगिर मेला रहली सागर
author img

By

Published : Apr 7, 2022, 2:22 PM IST

सागर : दो साल बाद ये खास मौका होगा, जब माता के भक्तों को बिना किसी रोक-टोक के नवरात्रि में दर्शन करने को मिल रहे हैं. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण ना तो माता के दरबार में मेले लग रहे थे और ना भक्तों को माता के दर्शन हो रहे थे. बुंदेलखंड में स्थित मां हरसिद्धि के प्रसिद्ध रानगिर मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि में लगने वाला मेला 2 साल के बाद इस नवरात्रि में लगेगा. यूपी और एमपी के बुंदेलखंड के लाखों श्रद्धालु रानगिर मेले में शिरकत करने पहुंचते हैं. रानगिर के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित इस मंदिर में भक्त सच्चे मन से जो भी मनोकामना करते हैं, वह पूरी होती है.

सागर जिले के रहली विकासखंड की रानगिर ग्राम पंचायत में मां हरसिद्धि का मंदिर स्थित है. जिला मुख्यालय से सागर-रहली मार्ग 5 मील से रानगिर के लिए सड़क मार्ग स्थित है. वहीं नेशनल हाईवे क्रमांक 44 से रानगिर के लिए रास्ता निकला हुआ है. रानगिर पहुंचने के लिए मेले के अवसर पर विशेष बसें चलाई जाती हैं. इसके अलावा ज्यादातर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मां हरसिद्धि के दर्शन करने पहुंचते हैं.

रामनवमी पर कैसे मिलेगा बड़ा लाभ,जानें पूजा विधि,शुभ मुहूर्त और महत्व

माता सती और रावण से जुड़ी कहानी: वैसे तो रानगिर की हरसिद्धि माता मंदिर को लेकर कई किवदंती है. किवदंती है कि दक्ष प्रजापति के अपमान से दुखी होकर माता सती ने योग बल से अपना शरीर त्याग दिया था और भगवान शिव ने क्रोध में आकर तांडव किया था. पूरे संसार में हाहाकार मच जाने के बाद भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के टुकड़े किए थे. ये अंग जहां-जहां गिरे, वह सिद्ध क्षेत्र के नाम से जाते हैं. कहा जाता है कि माता सती की रान (जांघ) इसी पहाड़ी पर गिरी थी. इसलिए इसका नाम रानगिर पड़ गया. वहीं कुछ दूरी पर मां सती के दांत गिरे थे. इसलिए इस स्थान को गोरी दांत कहते हैं. यह भी कहा जाता है कि यहां रावण ने कालांतर में घोर तपस्या की थी. इसलिए इसे रावण गिरी के नाम से जानते थे. जो धीरे-धीरे रानगिर नाम में परिवर्तित हो गया.

फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

स्वयंभू है प्रतिमा: रानगिर की माता मंदिर में स्थापित मां हरसिद्धि की प्रतिमा को स्वयंभू प्रकट प्रतिमा कहा जाता है. कहा जाता है कि देहार नदी के किनारे एक बालिका खेलने के लिए आती थी और अपने साथ खेलने वाली बालिकाओं को हर दिन चांदी का एक सिक्का देती थी. इस बारे में जब गांव के लोगों को जानकारी हुई. तो उन्होंने दिव्य बालिका से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. एक चरवाहे ने छुपकर दिव्य बालिका को पकड़ तो लिया, लेकिन दिव्य बालिका तुरंत पाषाण की प्रतिमा में परिवर्तित हो गई. तब से ग्रामीण हरसिद्धि माता के रूप में दिव्य बालिका की पूजा अर्चना करने लगे और धीरे-धीरे मंदिर की ख्याति आसपास फैल गई.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद,धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

चैत्र नवरात्रि मेला : पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण रानगिर का चैत्र नवरात्रि का प्रसिद्ध मेला नहीं भर पा रहा था. रहली जनपद द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में यूपी और एमपी के श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. जिला प्रशासन और रहली तहसील प्रशासन द्वारा इस मेले की व्यवस्था की जाती है. 2 साल बाद पहले की तरह चैत्र नवरात्रि का मेला भरा जा रहा है.

दिन में तीन रूप बदलती हैं मां हरसिद्धि : रानगिर स्थित मंदिर में स्थापित मां हरसिद्धि की प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि मां हरसिद्धि तीन रूपों में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं, सुबह के समय मां बालिका रूप में दर्शन देती हैं. दोपहर में मां प्रौढ़ रूप में दर्शन देती हैं और संध्या के समय वृद्धा के रूप में मां दर्शन देती हैं. मां के रूप बदलने के लिए कृत्रिम रूप से कोई सिंगार नहीं किया जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि पहर के साथ मां का रूप अपने आप बदल जाता है.

ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी मां कात्यायनी की गोपियों ने भी की थी पूजा,ऐसी है मां की महिमा

मनोकामना होती है पूरी : पिछले 2 साल से कोरोना के कारण रानगिर में मां हरसिद्धि का नवरात्र में मेला आयोजित नहीं हो रहा था. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चैत्र की नवरात्रि में रानगिर में आयोजित पिछले मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए थे. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र यह मंदिर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है. कहा जाता है कि सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी श्रद्धालु मां को नारियल अर्पण कर मनोकामना मांगता है, उसकी कामना जरूर पूरी होती है. Maa harsiddhi temple rangir fair rehli sgar

भगवान शिव की कृपा से मिलेगी मन की शांति,धन और मनचाहा जीवनसाथी

सागर : दो साल बाद ये खास मौका होगा, जब माता के भक्तों को बिना किसी रोक-टोक के नवरात्रि में दर्शन करने को मिल रहे हैं. पिछले 2 साल से कोरोना महामारी के कारण ना तो माता के दरबार में मेले लग रहे थे और ना भक्तों को माता के दर्शन हो रहे थे. बुंदेलखंड में स्थित मां हरसिद्धि के प्रसिद्ध रानगिर मंदिर में हर साल चैत्र नवरात्रि में लगने वाला मेला 2 साल के बाद इस नवरात्रि में लगेगा. यूपी और एमपी के बुंदेलखंड के लाखों श्रद्धालु रानगिर मेले में शिरकत करने पहुंचते हैं. रानगिर के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच स्थित इस मंदिर में भक्त सच्चे मन से जो भी मनोकामना करते हैं, वह पूरी होती है.

सागर जिले के रहली विकासखंड की रानगिर ग्राम पंचायत में मां हरसिद्धि का मंदिर स्थित है. जिला मुख्यालय से सागर-रहली मार्ग 5 मील से रानगिर के लिए सड़क मार्ग स्थित है. वहीं नेशनल हाईवे क्रमांक 44 से रानगिर के लिए रास्ता निकला हुआ है. रानगिर पहुंचने के लिए मेले के अवसर पर विशेष बसें चलाई जाती हैं. इसके अलावा ज्यादातर श्रद्धालु अपने निजी वाहनों से मां हरसिद्धि के दर्शन करने पहुंचते हैं.

रामनवमी पर कैसे मिलेगा बड़ा लाभ,जानें पूजा विधि,शुभ मुहूर्त और महत्व

माता सती और रावण से जुड़ी कहानी: वैसे तो रानगिर की हरसिद्धि माता मंदिर को लेकर कई किवदंती है. किवदंती है कि दक्ष प्रजापति के अपमान से दुखी होकर माता सती ने योग बल से अपना शरीर त्याग दिया था और भगवान शिव ने क्रोध में आकर तांडव किया था. पूरे संसार में हाहाकार मच जाने के बाद भगवान विष्णु ने सुदर्शन चक्र से माता सती के शरीर के टुकड़े किए थे. ये अंग जहां-जहां गिरे, वह सिद्ध क्षेत्र के नाम से जाते हैं. कहा जाता है कि माता सती की रान (जांघ) इसी पहाड़ी पर गिरी थी. इसलिए इसका नाम रानगिर पड़ गया. वहीं कुछ दूरी पर मां सती के दांत गिरे थे. इसलिए इस स्थान को गोरी दांत कहते हैं. यह भी कहा जाता है कि यहां रावण ने कालांतर में घोर तपस्या की थी. इसलिए इसे रावण गिरी के नाम से जानते थे. जो धीरे-धीरे रानगिर नाम में परिवर्तित हो गया.

फेमस बॉलीवुड के एस्ट्रॉलजर खुराना जी से जाने अपना संपूर्ण राशिफल

स्वयंभू है प्रतिमा: रानगिर की माता मंदिर में स्थापित मां हरसिद्धि की प्रतिमा को स्वयंभू प्रकट प्रतिमा कहा जाता है. कहा जाता है कि देहार नदी के किनारे एक बालिका खेलने के लिए आती थी और अपने साथ खेलने वाली बालिकाओं को हर दिन चांदी का एक सिक्का देती थी. इस बारे में जब गांव के लोगों को जानकारी हुई. तो उन्होंने दिव्य बालिका से पूछताछ करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. एक चरवाहे ने छुपकर दिव्य बालिका को पकड़ तो लिया, लेकिन दिव्य बालिका तुरंत पाषाण की प्रतिमा में परिवर्तित हो गई. तब से ग्रामीण हरसिद्धि माता के रूप में दिव्य बालिका की पूजा अर्चना करने लगे और धीरे-धीरे मंदिर की ख्याति आसपास फैल गई.

मंगल राशि परिवर्तन से इन 7 राशियों के जमीन-जायदाद,धन और पराक्रम में होगी वृद्धि

चैत्र नवरात्रि मेला : पिछले 2 सालों से कोरोना महामारी के कारण रानगिर का चैत्र नवरात्रि का प्रसिद्ध मेला नहीं भर पा रहा था. रहली जनपद द्वारा मेले का आयोजन किया जाता है. मेले में यूपी और एमपी के श्रद्धालु लाखों की संख्या में पहुंचते हैं. जिला प्रशासन और रहली तहसील प्रशासन द्वारा इस मेले की व्यवस्था की जाती है. 2 साल बाद पहले की तरह चैत्र नवरात्रि का मेला भरा जा रहा है.

दिन में तीन रूप बदलती हैं मां हरसिद्धि : रानगिर स्थित मंदिर में स्थापित मां हरसिद्धि की प्रतिमा के बारे में कहा जाता है कि मां हरसिद्धि तीन रूपों में अपने भक्तों को दर्शन देती हैं, सुबह के समय मां बालिका रूप में दर्शन देती हैं. दोपहर में मां प्रौढ़ रूप में दर्शन देती हैं और संध्या के समय वृद्धा के रूप में मां दर्शन देती हैं. मां के रूप बदलने के लिए कृत्रिम रूप से कोई सिंगार नहीं किया जाता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि पहर के साथ मां का रूप अपने आप बदल जाता है.

ब्रजमंडल की अधिष्ठात्री देवी मां कात्यायनी की गोपियों ने भी की थी पूजा,ऐसी है मां की महिमा

मनोकामना होती है पूरी : पिछले 2 साल से कोरोना के कारण रानगिर में मां हरसिद्धि का नवरात्र में मेला आयोजित नहीं हो रहा था. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार चैत्र की नवरात्रि में रानगिर में आयोजित पिछले मेले में करीब 20 लाख श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए थे. मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड इलाके के लोगों की आस्था का केंद्र यह मंदिर अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करता है. कहा जाता है कि सच्ची श्रद्धा के साथ जो भी श्रद्धालु मां को नारियल अर्पण कर मनोकामना मांगता है, उसकी कामना जरूर पूरी होती है. Maa harsiddhi temple rangir fair rehli sgar

भगवान शिव की कृपा से मिलेगी मन की शांति,धन और मनचाहा जीवनसाथी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.