ETV Bharat / city

Sagar Kanakdar Waterfall एमपी यूपी की सीमा पर कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र,पर्यटकों की उमड़ी भीड़ - kanakdar waterfall Sagar

मध्यप्रदेश के सागर में पहाड़ी इलाकों में भव्य वाटरफाॅल इन दिनों अपने शबाब पर हैं. सागर में मालथौन इलाके में नेशनल हाईवे 44 से करीब 8 किलोमीटर दूर यह मनमोहक जलप्रपात है. इसे बुंदेलखंड और सागर का धुआंधार जलप्रपात कहा जाता है. इस इलाके में राहतगढ़ वाटरफाॅल के बाद यह सबसे ऊंचा जलप्रपात है. Bundelkhand Mini Dhuandhar Kankaddar waterfall Dundelkhand Kankaddar waterfall Sagar

Sagar Kankaddar waterfall
कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र
author img

By

Published : Aug 19, 2022, 10:45 PM IST

सागर। लगातार बारिश के चलते बुंदेलखंड के जंगली इलाकों में कई मनोहारी दृश्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर मालथौन कस्बे की नदी डोंगराखुर्द गांव के नजदीक जंगल में जलप्रपात का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बरसात के मौसम में लगातार बारिश के चलते 3 महीने तक कनकद्दर नाम का यह जलप्रपात अपनी मनोहारी छटा बिखेरता है. इसे देख यहां से निकलने वाले पर्यटकों के साथ प्रदेश के कई इलाकों से पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं. (Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

यहां है मनमोहक कनकद्दर जलप्रपात: बुंदेलखंड इलाका विंध्याचल पर्वत शृंखला के बीच स्थित है. इस इलाके को ईश्वर ने भरपूर वन और खनिज संपदा का खजाना दिया हुआ है. सागर जिले से देश के सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का करीब 130 किलोमीटर हिस्सा गुजरता है. इसी राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक मालथौन कस्बे के पास एक डोंगरा खुर्द गांव हैं. इसके नजदीक बरसात के मौसम में अस्तित्व में आने वाला कनकद्दर जलप्रपात है.(Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

Sagar Kanakdar Waterfall
कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक: नेशनल हाईवे 44 पर मालथौश कस्बे से करीब 7 किमी दूर डोंगरा खुर्द गांव है. लोग मालथौन कस्बे पहुंचकर अमारी गांव से होते हुए कनकद्दर जलप्रपात पहुंच जाते हैं. हालांकि ये इलाका वन विभाग के क्षेत्र में आता है और संरक्षित है, इसलिए पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित नहीं किया गया है. बरसात के मौसम में जब कनकद्दर जलप्रपात अपने अस्तित्व में आता है तो सैकड़ों की संख्या में पर्यटक जलप्रपात के मनोहारी दृश्य का आनंद लेने पहुंचते हैं. (Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

Rewa Kyoti WaterFall क्योटी जलप्रपात में मौत की सेल्फी, तलाश में जुटी SDRF टीम

एमपी यूपी के पर्यटकों का लगता है तांता: सागर जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी की दूरी पर स्थित कनकद्दर जलप्रपात 60 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की चौड़ाई करीब 200 मीटर है. 12 महीने में सिर्फ 3 महीने अस्तित्व में रहने वाले इस जलप्रपात को देखने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ही ललितपुर जिले और सागर जिले के पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं. बरसात के मौसम में यह जलप्रपात आकर्षण का केंद्र रहता है.(Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

सागर। लगातार बारिश के चलते बुंदेलखंड के जंगली इलाकों में कई मनोहारी दृश्य आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर मालथौन कस्बे की नदी डोंगराखुर्द गांव के नजदीक जंगल में जलप्रपात का नजारा देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. बरसात के मौसम में लगातार बारिश के चलते 3 महीने तक कनकद्दर नाम का यह जलप्रपात अपनी मनोहारी छटा बिखेरता है. इसे देख यहां से निकलने वाले पर्यटकों के साथ प्रदेश के कई इलाकों से पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं. (Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

यहां है मनमोहक कनकद्दर जलप्रपात: बुंदेलखंड इलाका विंध्याचल पर्वत शृंखला के बीच स्थित है. इस इलाके को ईश्वर ने भरपूर वन और खनिज संपदा का खजाना दिया हुआ है. सागर जिले से देश के सबसे लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 का करीब 130 किलोमीटर हिस्सा गुजरता है. इसी राजमार्ग पर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश की सीमा के नजदीक मालथौन कस्बे के पास एक डोंगरा खुर्द गांव हैं. इसके नजदीक बरसात के मौसम में अस्तित्व में आने वाला कनकद्दर जलप्रपात है.(Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

Sagar Kanakdar Waterfall
कनकद्दर जलप्रपात बना आकर्षण का केंद्र

बड़ी संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक: नेशनल हाईवे 44 पर मालथौश कस्बे से करीब 7 किमी दूर डोंगरा खुर्द गांव है. लोग मालथौन कस्बे पहुंचकर अमारी गांव से होते हुए कनकद्दर जलप्रपात पहुंच जाते हैं. हालांकि ये इलाका वन विभाग के क्षेत्र में आता है और संरक्षित है, इसलिए पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित नहीं किया गया है. बरसात के मौसम में जब कनकद्दर जलप्रपात अपने अस्तित्व में आता है तो सैकड़ों की संख्या में पर्यटक जलप्रपात के मनोहारी दृश्य का आनंद लेने पहुंचते हैं. (Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

Rewa Kyoti WaterFall क्योटी जलप्रपात में मौत की सेल्फी, तलाश में जुटी SDRF टीम

एमपी यूपी के पर्यटकों का लगता है तांता: सागर जिला मुख्यालय से करीब 80 किमी की दूरी पर स्थित कनकद्दर जलप्रपात 60 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की चौड़ाई करीब 200 मीटर है. 12 महीने में सिर्फ 3 महीने अस्तित्व में रहने वाले इस जलप्रपात को देखने के लिए उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे ही ललितपुर जिले और सागर जिले के पर्यटक काफी संख्या में पहुंचते हैं. बरसात के मौसम में यह जलप्रपात आकर्षण का केंद्र रहता है.(Bundelkhand Mini Dhuandhar) (Kankaddar waterfall Bundelkhand) (Kankaddar waterfall Sagar)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.