सागर। शहर के तिली रोड स्थित बाल संप्रेषण गृह में 6 किशोर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इस खबर के मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी कोरोना संक्रमित किशोरों को बुंदेलखंड मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है. जानकारी के मुताबिक, इस बाल संप्रेषण गृह में फिलहाल 17 बच्चे रह रहे हैं.
- पहली बार आए कोरोना के मामले
सागर शहर में यह पहली बार हुआ है जब एक साथ 6 बालक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और वह सभी एक ही स्थान पर रहते थे. महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित बाल संप्रेषण गृह सागर की तिली रोड पर स्थित है. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक बालक को यहां विरुद्ध किया गया था और बालक कोरोना संक्रमित था. जिसके कारण अब छह बालक कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
कोरोना से गांव को बचाने के लिए बच्चों से साफ कराओ नालियां- CEO का फरमान
- जिला प्रशासन में हड़कंप
दरअसल, रविवार को शहर में कोरोना के 155 मरीज पाए गए थे. जिसके बाद मरीजों की सख्या कम होने से प्रशासन ने राहत महसूस की थी, लेकिन बाल संप्रेषण गृह के एक साथ 6 बालकों के संक्रमित होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद सोमवार सुबह जिला प्रशासन और महिला बाल विकास विभाग के आला अधिकारी सहित किशोर न्यायालय बोर्ड के सदस्य बाल संप्रेषण गृह पहुंचे और संप्रेषण गृह में मौजूद 11 बच्चों की व्यवस्था का जायजा लिया गया.