सागर। न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश ने तीन आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. 2012 में हुई वकील की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार किये गये थे. जिनमें से तीन को सजा, जबकि एक युवक को दोषमुक्त कर छोड़ दिया गया है. 2012 का ये मामला है, जिसे जबलपुर से सागर ट्रांसफर किया गया था.
जबलपुर में साल 2012 में हाईकोर्ट के वकील मनोज यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद वकील सड़कों पर उतरे थे और भारी विरोध किया था. मामला संवेदनशील होने पर सागर ट्रांसफर किया गया था. 16 अक्टूबर 2012 को जब मनोज यादव को गोली मारी गयी थी, तब उनका भांजा भी घायल हुआ था.
मामला हाई प्रोफाइल और संवेदनशील था. इसलिये सागर न्यायालय ट्रांसफर किया गया था. फैसना सुनाने से पहले न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश ने गवाहों के बयान सुनने और मेडिकल साक्ष्यों के आधार पर फैसला दिया. आरोपी अनुपम यादव, राजेश यादव और आशीष यादव को आजीवन कारावास और पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया गया है. अब आरोपी पक्ष के वकील का कहना है कि वह अब उच्च न्यायाल में आवेदन देंगे.