रीवा। विश्वविद्यालय थाने के सैनिक स्कूल परिसर में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और डाग स्क्वाड की मदद से मौके का मुआयना किया. युवक के सिर में धारदार हथियार से चोट के निशान हैं, वहीं इसकी पहचान निपनिया के रहने वाले मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
घटना की जानकारी तब लगी जब दोपहर करीब दो बजे यहां तैनात गार्ड भ्रमण कर रहा था, तभी झाडियों के बीच में युवक का शव दिखा. शव मिलते ही पूरे सैनिक स्कूल परिसर में सनसनी फैल गई, घटना की जानकारी गार्ड ने तत्काल स्कूल प्रबंधन को दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई.
युवक के सिर में धारदार हथियार चाकू से तीन-चार गहरे वार हैं और पुलिस को घटनास्थल के आसपास से कुछ नमकीन के पैकेट मिले हैं. आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपी योजना बनाकर उसे यहां लाए और शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या कर दी. इस दौरान सीन आफ क्राइम यूनिट के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. आरपी शुक्ला ने भी टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.
युवक के सिर में चाकू से तीन-चार गहरे वार थे, जिससे उसकी मौत हुई है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में पुलिस ने डाग स्क्वाड की मदद भी ली है. बाकी आगे पूरे मामले का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.