रीवा। गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत सेंधहा गांव में पानी की समस्या से ग्रामीण लंबे समय से जूझ रहे थे, लेकिन अब ग्रामीणों को थोड़ी राहत मिली है. राज्य सूचना आयुक्त की फटकार के बाद यहां अधिकारियों ने ट्यूबवेल लगवा दिया है. नेवरिया बस्ती में लोग हर साल पानी की समस्या से परेशान रहते थे. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए आरटीआई कार्यकर्ता सामने आए और यहां के लोगों की आवाज बनकर अधिकारियों तक इनकी बात पहुंचाई. तब जाकर किसी तरह पानी का इंतजाम हो पाया.
दरअसल लोगों की समस्याओं को देखते हुए आरटीआई कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी ने राज्य सूचना आयोग में एक आरटीआई दायर की, जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए सूचना आयुक्त राहुल सिंह ने तुरंत ही संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई तथा आयुक्त के आदेश के बाद तुरंत ही पीएचई विभाग की देखरेख में ग्रामीणों को पानी मिल सका. विभाग के अधिकारियों ने तुरंत ही गांव में ट्यूबवेल लगवा दिया, ग्रामीणों की माने तो इनकी यह समस्या काफी लंबे समय से विकराल रूप धारण कर चुकी थी, मगर अब इन्हें प्रशासन से राहत मिल गई.