रीवा। नईगढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. काल बनकर आए तेज रफ्तार वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी. जिसमें माता पिता सहित उनका पुत्र हवा में उछल गए. हादसे में माता-पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों का आक्रोश भी देखने को मिला.
वाहन ने परिवार के तीन लोगों को लिया चपेट में: यह घटना रीवा जिले के जुडमानिया गांव की है. यहां पर रहने वाले 40 वर्षिय सुरेश प्रजापति व उनकी पत्नी मुधुनी प्रजापति अपने पुत्र के साथ रविवार की शाम खेत में गेंहू की कटाई करने गए हुए थे. काम खत्म कर देर शाम घर लौटते वक्त रोड किनारे साइकिल खड़ी कर तीनों गेंहू का बोझा बांध रहे थे, तभी दूसरी दिशा से आ रहे तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने उन्हें चपेट में ले लिया.
दूसरी कार को भी मारी टक्कर: तेज रफ्तार वाहन दंपति को टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गया. जिसके बाद वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दूसरी कार को भी जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए और देखते ही देखते घटना स्थल पर स्थानीय लोग भी एकत्रित हो गए.
Elephant Attack in Shahdol : हाथियों के का आतंक, कई मकानों में की तोड़फोड़, फसलों को पहुंचाया नुकसान
गुस्साई भीड़ ने दो वाहनों को फूंका: घटना स्थल का दृश्य देखकर परिजन और वहां पर मौजूद भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा. लोगों ने सड़क किनारे खड़े दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में आग लगा दी. जिसमें दोनों वाहन जलकर खाख हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भीड़ ने मारपीट कर दी. जिसमें प्रधान आरक्षक घायल हो गए. घटना के बाद कई घंटों तक पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित रहा.
अन्य थानों की पुलिस ने कराया लोगों को शांत: बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस की टीम ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद अन्य थानों की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. किसी तरह पुलिस ने गुस्साई भीड़ को शांत कराया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दोंनो वाहनों की आग बुझाई. पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल रेफर किया. और मृतक पति-पत्नी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. वहीं घायल प्रधान आरक्षक को भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.
(Road accident in Rewa) (Four wheeler hit people in Rewa)