रीवा। गंगेव जनपद पंचायत क्षेत्र से शुक्रवार को एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पंचायत सचिव के द्वारा बड़ी लापरवाही करते हुए नवनिर्वाचित उप सरपंच के पति को उप सरपंच पद की शपथ दिला दी गई. इसके बाद मामले पर स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की. मामले की शिकायत मिलने के बाद जिला पंचायत सीईओ के द्वारा सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.(Rewa Panchayat Oath) (Rewa Sarpanch Pati Oath)
उपसरपंच के पति ने ली शपथ: जिले की गंगेव जनपद पंचायत में आने वाली पताई ग्राम पंचायत शपथ ग्रहण समारोह में पंचायत सचिव पवन कुमार पटेल ने शपथ दिलाई थी. यहां उपसरपंच महिला चुनी गई थी, लेकिन जब शपथ का समय आया तो उनके पति उनकी जगह खड़े हो गए. उप सरपंच चुनी गई मंजू सिंह की स्थान पर उसके पति पुनीत सिंह को खड़ा देख ग्रामीणों को गुस्सा आ गया. ग्रामीणों को ये बात चुभ गई, जिसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत कलेक्टर से कर दी. (MP Panchayat Oath Controversy)
MP : महिला चुनी गई सरपंच, पति, देवर और पिता ने ली शपथ, मजाक बना महिला सशक्तिकरण
पंचायत सचिव निलंबित: ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत जिला कलेक्टर मनोज पुष्प को की. कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी स्वप्निल वानखेड़े ने पंचायत सचिव पवन कुमार पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. सचिव को मध्यप्रदेश पंचायत राज सेवा अधिनियम 1999 के तहत कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया गया है. इसी तरह का एक और मामला नईगढ़ी जनपद पंचायत में आने वाली लेहुआ पंचायत में देखने को मिला. यहां शपथ ग्रहण के दौरान वार्ड क्रमांक 6 की महिला पंच मीता देवी की जगह पति भास्कर प्रसाद पांडेय ने शपथ ली. इस मामले का भी वीडियो सामने आया है जिसकी जांच की जा रही है. (Rewa Sarpanch Pati Oath) (Rewa Panchayat Oath) (MP Panchayat Oath Controversy)