ETV Bharat / city

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी! बिजली चोरी रोकने पहुंचे कर्मचारियो को कट्टे की नोक पर बनाया बंधक - rewa news update

लालगांव के भौखरी गांव में पूर्व सरपंच की दादागीरी इस कदर हावी है कि, गांव में पहुंचे विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लगभग 2 घंटे बाद आरोपी के चंगुल से कर्मचारियों को मुक्त कराया. (Rewa electricity theft complaint)

Shivkumar Verma Additional SP Rewa
शिवकुमार वर्मा एडिशनल एसपी रीवा
author img

By

Published : May 20, 2022, 10:41 PM IST

रीवा। लालगांव के सपीप बसे गांव भौखरी से विद्युत विभाग के दो कर्मचारियो को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. यहां भौखरी गांव के पूर्व सरपंच ने दादागिरी दिखाते हुए विभाग के दो कर्मचारियो को बंधक बना लिया. दरअसल, पूर्व सरपंच के खिलाफ बिजली चोरी किए जाने की शिकायत विद्युत विभाग को मिली. इस पर विभाग के कर्मचारी कार्रवाई करने भौखरी पहुंचे. यहां दबंग सरपंच ने कर्मचारियों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव में ही बंधक बना लिया. 2 घंटे बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पहुंची और दोनों कर्मचारियों को सरपंच के चंगुल से मुक्त कराया. (Dadagiri of former sarpanch in lalgoan Rewa)

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी

पुलिसकर्मियों ने छुड़ाया: विद्युत वितरण केंद्र लालगांव के भौखरी गांव मे पूर्व सरपंच रामसिया यादव द्वारा बिजली की चोरी करने की शिकायत मिली. पकड़ने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को पूर्व सरपंच रामसिया यादव ने दो घंटे तक कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर रखा. डायल 100 के जाने बाद पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया. पूछताछ के लिए अरोपी को लालगांव चौकी में पुलिस लेकर पहुंची है. इधर आरोपी यज्ञनरायण यादव फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Electricity Theft Indore: बिजली चोरों की दबंगई! मीटर चेक कर रहे कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल

"विधुत विभाग के कुछ कर्मचारी बिल बकाया पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान यहां के पूर्व सरपंच रामसिया यादव सहित अन्य लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों से विवाद करने लगे. डायल 100 पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को सरपंच से मुक्त कराया. विद्युत विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर लालगांव चौकी पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. (Case registered against former sarpanch in Lalgaon police station) आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 353, 341,294,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही है". - शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी, रीवा

पावर ग्रिड कंपनी के टॉवर पर चढ़ गए दो दर्जन किसान, देने लगे आत्मदाह की धमकी, जानें .. क्या है मामला

पहले भी सामने आ चुकी है दादागीरी: भौखरी गांव के पूर्व सरपंच रामसिया यादव की दादागीरी पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. रेत खनन हो या फिर जंगल से लकड़ी की कटाई ये सभी अवैध कार्य आरोपी द्वारा किए जाते रहे हैं, आरोपी रामसिया यादव अपने कार्यकाल के दौरान सरकार की राशि का विकास कार्यों के नाम पर जमकर पलीता लगा चुका है. इस बात को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन दादागीरी की वजह से गांव में कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचता. जो अधिकारी गांव में जांच के लिए जाते उनके साथ आरोपी इसी तरह का व्यवहार करता रहा है. (Rewa Electricity Department employees held hostage)

रीवा। लालगांव के सपीप बसे गांव भौखरी से विद्युत विभाग के दो कर्मचारियो को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. यहां भौखरी गांव के पूर्व सरपंच ने दादागिरी दिखाते हुए विभाग के दो कर्मचारियो को बंधक बना लिया. दरअसल, पूर्व सरपंच के खिलाफ बिजली चोरी किए जाने की शिकायत विद्युत विभाग को मिली. इस पर विभाग के कर्मचारी कार्रवाई करने भौखरी पहुंचे. यहां दबंग सरपंच ने कर्मचारियों को अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गांव में ही बंधक बना लिया. 2 घंटे बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस पहुंची और दोनों कर्मचारियों को सरपंच के चंगुल से मुक्त कराया. (Dadagiri of former sarpanch in lalgoan Rewa)

रीवा में खुलेआम पूर्व सरपंच की दादागीरी

पुलिसकर्मियों ने छुड़ाया: विद्युत वितरण केंद्र लालगांव के भौखरी गांव मे पूर्व सरपंच रामसिया यादव द्वारा बिजली की चोरी करने की शिकायत मिली. पकड़ने गए बिजली विभाग के कर्मचारियों को पूर्व सरपंच रामसिया यादव ने दो घंटे तक कट्टे की नोक पर बंधक बनाकर रखा. डायल 100 के जाने बाद पुलिसकर्मियों को छुड़ाया गया. पूछताछ के लिए अरोपी को लालगांव चौकी में पुलिस लेकर पहुंची है. इधर आरोपी यज्ञनरायण यादव फरार है. जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

Electricity Theft Indore: बिजली चोरों की दबंगई! मीटर चेक कर रहे कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल

"विधुत विभाग के कुछ कर्मचारी बिल बकाया पर कार्रवाई करने पहुंचे थे. कार्रवाई के दौरान यहां के पूर्व सरपंच रामसिया यादव सहित अन्य लोग विद्युत विभाग के कर्मचारियों से विवाद करने लगे. डायल 100 पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कर्मचारियों को सरपंच से मुक्त कराया. विद्युत विभाग के कर्मचारी की शिकायत पर लालगांव चौकी पुलिस ने पूर्व सरपंच सहित 3 अन्य लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. (Case registered against former sarpanch in Lalgaon police station) आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 353, 341,294,506 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश कर रही है". - शिवकुमार वर्मा, एडिशनल एसपी, रीवा

पावर ग्रिड कंपनी के टॉवर पर चढ़ गए दो दर्जन किसान, देने लगे आत्मदाह की धमकी, जानें .. क्या है मामला

पहले भी सामने आ चुकी है दादागीरी: भौखरी गांव के पूर्व सरपंच रामसिया यादव की दादागीरी पहले भी कई बार सामने आ चुकी है. रेत खनन हो या फिर जंगल से लकड़ी की कटाई ये सभी अवैध कार्य आरोपी द्वारा किए जाते रहे हैं, आरोपी रामसिया यादव अपने कार्यकाल के दौरान सरकार की राशि का विकास कार्यों के नाम पर जमकर पलीता लगा चुका है. इस बात को लेकर ग्रामीण कई बार शिकायत भी कर चुके हैं. लेकिन दादागीरी की वजह से गांव में कोई भी अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचता. जो अधिकारी गांव में जांच के लिए जाते उनके साथ आरोपी इसी तरह का व्यवहार करता रहा है. (Rewa Electricity Department employees held hostage)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.