रीवा। राज निवास में हुए रेप के मुख्य आरोपी सीताराम को सिविल लाइन थाना पुलिस सहयोगी विनोद पांडे के साथ मेडिकल कराने के बाद को कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों को न्यायालय तक ले जाने के लिए पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला. गंभीर अपराध के मामले और सीएम की सख्ती को देखते हुए पुलिस अपराधियों को 2 दिन की रिमांड में लिया है. सीएम के आदेश पर प्रशासन ने घटना के मुख्य आरोपी सीताराम के घर में बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. आरोपी सीताराम पर पहले से भी कई मामले दर्ज हैं और वह जेल भी जा चुका है. पुलिस आरोपी से पूछताछ करेगी.
पुलिस ने बाबा का निकाला जुलूस : पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया. सिविल लाइन थाने से न्यायालय तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला. इस दौरान न्यायालय में काफी विवाद की स्थिति निर्मित रही. आक्रोशित लोगों से आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. बाद में पुलिस ने दोनों आरोपियों को 2 दिन की रिमांड में ले लिया. कोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित थे जो आक्रोशित थी. भारी भीड़ के बाद सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय से हेलमेट और जैकेट पहनाकर बाहर निकला.
मध्य प्रदेश : संत ने किशोरी के साथ किया दुष्कर्म
बाबा के घर चला 'मामा' का बुलडोजर: बुधवार को रीवा प्रवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आईजी, एसपी और कलेक्टर को इस मामले के सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम के निर्देश पर आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिए गए हैं. मामले में सीएम के हस्तक्षेप के बाद पुलिस सख्त हो गई है. एक के बाद एक आरोपियों और सीताराम के सहयोगियों की गिरफ्तारी की जा रही है. जिससे बाबा के करीबियों में हड़कंप मचा हुआ है.
सिंगरौली से गिरफ्तार हुए आरोपी : रीवा जिले (MP Rewa) के सर्किट हाउस में शराब पिलाकर किशोरी से रेप करने के बाद फरार आरोपी संत सीताराम को सिंगरौली (Singrauli) से गिरफ्तार किया गया था. बता दें कि रीवा सर्किट हाउस में सोमवार की रात रूम नं. 4 में सतना (Satna) जिले की रहने वाली किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना हुई थी. किशोरी की शिकायत के बाद सिविल लाइंस पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर पूछताछ शुरू की थी. छानबीन में आरोपी तक किशोरी को पहुंचाने वाले हिस्ट्रीशीटर विनोद पांडे को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. अब दोनों आरोपियों के मेडिकल परीक्षण के बाद पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. (Rapist From Rewa Arrested in Singrauli)
हुलिया बदल कर प्रदेश से बाहर जाने की तैयारी में था सीताराम : दुष्कर्म का आरोपी सीताराम अपना लुक चेंज करने के लिए नाई की दुकान पहुंचा था. वह हुलिया बदल कर प्रदेश से बाहर निकलने की कोशिश में था. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली और मौके पर ही उसे दबोच लिया गया.