रीवा। भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से विंध्य वासियों को एक और सौगात दे दी गई है. रीवा-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन और रीवा-उधना (सूरत) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के बाद अब रीवा से उदयपुर सिटी के लिए साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (Rewa-Udaipur City Weekly Special Train) रेलवे स्टेशन से रविवार के दिन चलाई गई है. जिसे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वर्चुअल हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. इस ट्रेन के चलने से माना जा रहा है कि, अब विंध्य वासियों के लिए झीलों की नगरी उदयपुर की सैर करना आसान हो सकेगा.
रेलवे ने स्पेशल ट्रेन तो चलाई लेकिन टाइमिंग नहीं बताई, घंटों इंतजार करते रहे यात्री
नई ट्रेन से पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा: रीवा से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए लगातार कोशिशें की जा रही हैं. अब रीवा वासियों को रीवा से झीलों की नगरी उदयपुर राजस्थान के लिए चलाई गई नई ट्रेन के साथ एक स्पेशल ट्रेन की सौगात दी गई है. यह ट्रेन अब हर रविवार रीवा से उदयपुर के लिए रवाना होगी. इसके अलावा जल्द ही रीवा रेलवे स्टेशन से अन्य रेल भी शुरू होगी. जिससे रीवा का विस्तार होगा.