रीवा। विश्वविद्यालय थाना के गायत्री नगर में नववर्ष की रात हुई ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. एसपी नवनीत भसीन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक ट्रांसपोर्ट कारोबारी की हत्या उसके दोस्तों ने ही की थी. (Rewa police disclose murder case)
आरोपियों ने ऐसे किया ब्लाइंड मर्डर
घटना की रात मृतक कारोबारी की कार डिवाइडर से टकरा गई थी, उसे निकालने के लिए मृतक ने राहगीरों की मदद मांगी. इस दौरान आरोपियों के साथ मृतक युवक की दोस्ती हो गई. वहीं आरोपियों और मृतक के बीच विवाद हो गया, जिसमें आरोपियों के द्वारा चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने और शव की पहचान छुपाने के लिए उसके सर को पत्थर से कुचल दिया था. घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए . (Rewa man murdered on New year)
पुलिस ने किया खुलासा
इस मामले पर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की सहायता से घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की. तब जाकर घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभी एक अन्य आरोपी फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार दबिश दे रही है. पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. (murder case accused arrested Rewa)