रीवा। जिले के जवा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगमा ग्राम पंचायत में सचिव और सरपंच की सांठगांठ से फर्जी बिल लगाकर वेंडरों के नाम पर 2 लाख 18 हजार रुपए की राशि निकाल ली गई. मामले की जानकारी लगते ही जनपद सीईओ ने कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा है. बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत नगमा में सचिव के पद पर पदस्थ अरविंद कुमार पटेल 2 दिन पहले निलंबित हुए थे. अपने निलंबन के बाद सचिव ने इस राशि को आहरित किया है. जिससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं.
फर्जी बिल लगाकर सरकारी खाते से निकले पैसे
जिले के जवा जनपद पंचायत क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब निलंबित होने के बाद एक सचिव ने पंचायत के सरकारी खाते से फर्जी तरीके से करीब 2 लाख 18 हजार रुपए निकाल लिए. मामले में ग्राम पंचायत के सरपंच की सांठगांठ भी सामने आई है. जानकारी के अनुसार, सचिव अरविंद कुमार पटेल द्वारा खुद के निलंबन के 2 दिन बाद सरपंच की सांठगांठ से वेंडरों के नाम पर फर्जी बिल लगाकर 2 लाख 18 हजार रुपए निकाले गए थे.
पूरे मामले की जानकारी लगने के बाद जवा जनपद पंचायत के सीईओ अरुण कुमार भारद्वाज ने निलंबित सचिव के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला पंचायत सीईओ को पत्र लिखा.
वित्तीय अनियमितता के चलते सचिव हुआ था निलंबित
त्योंथर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गांव में सचिव पद पर रहते हुए अरविंद कुमार पटेल द्वारा वित्तीय अनियमितता सामने आई थी. जिसके बाद उनका स्थानांतरण जवा जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत नगमा गांव में कर दिया गया. इस दौरान उनकी जांच चलती रही और 3 अगस्त को उन्हें वित्तीय अनियमितता की शिकायत पर निलंबित किया गया. जिसके बाद 6 अगस्त के दिन उन्होंने शासकीय खाते से फर्जी तरीके से 2 लाख 18 हजार रुपए की राशि निकाल ली.