रीवा। संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया. (Rewa dead body of young man)
चाकू मारकर की गई हत्या
शव के जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि, चाकू से गोदकर युवक की हत्या की गई है. इसके बाद पुलिस ने डॉग स्क्वाड को मौके पर बुलाया. घटना स्थल पर पहुंची डॉग स्क्वाड की टीम ने हत्या में उपयोग चाकू बरामद किया. साथ ही पांच सौ के दो नोट भी बरामद किए. घटना स्ठल से कुछ दूरी पर युवक की कार भी बरामद की गई. इन सब के आधार पर अब पुलिस हत्यारों की तलाश में जुट गई है. (young man murdered by knife in Rewa)
MP Electricity Bill: नए साल में महंगी हुई बिजली, जानें आपके बजट पर इसका कितना होगा असर
घटना की जांच में जुटी पुलिस की टीम
नए साल की पार्टी मनाने के लिए युवक घर से निकला था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा. कुछ देर बाद परिजनों ने थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी. पुलिस की माने तो पार्टी मनाने के लिए घर से निकलते वक्त युवक अपनी कार से निकला था, जो घटना स्थल से आधा किलोमीटर की दूरी पर पुलिस को बरामद हुई है.