रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रनगढ़ गांव में जमीनी विवाद के चलते युवक की बेरहमी से पिटाई की गई है जिसमें बदमाशों के द्वारा रस्सी से बांधकर युवक को पीटा गया तथा युवक की पिटाई का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है उसके बाद मामले पर पुलिस ने जांच शुरू की है वही मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जमीनी विवाद में युवक की बेदम पिटाई: दरअसल रनगढ़ गांव में दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. जिसे सुलझाने के लिए रीवा शहर से कुछ गुंडे बदमाशों को बुलाया गया. बदमाशों ने दबंगई दिखाने दूसरे पक्ष से आए युवक की बेदम पिटाई कर दी. बदमाशों के द्वारा युवक को रस्सी से बांधकर पीटा गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. लहूलुहान हालत में स्थानीय लोगों ने उसे प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया. जहां युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना की सूचना पुलिस को लगी तो तत्काल पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और मामले पर जांच शुरू करते हुए अपराध पंजीबद्ध किया गया. वहीं बेरहमी से की गई पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
(Rewa Crime News) (Young man beaten by tying Rope) (Youth beaten in Land Dispute) (Rewa Beaten Video Viral)