ETV Bharat / city

अब... प्रधानमंत्री आवास पर चलेगा बुलडोजर! सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का किया उल्लंघन, जानें क्या है पूरा मामला - Bulldozer Mama campaign against land mafia

रीवा की फरहदी ग्राम पंचायत में एक सरकारी तालाब में पीएम आवास बना दिए जाने का मामला सामने आया था. मामला सामने आने के बाद इसकी जांच कराई गई. जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद लगभग पूरा बन चुके इस आवास के निर्माण पर रोक लगा दी गई. सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का भी उल्लंघन किए जाने का मामला था. जिसके बाद अब इस पीएम आवास को अब बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया जाएगा.

PM aawas in government pond
शासकीय तालाब में पीएम आवास
author img

By

Published : Mar 22, 2022, 4:25 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 6:42 PM IST

रीवा। एक तरफ प्रदेश में जहां भू-माफिया और अवैध निर्माण के आरोपियों के घरों को नेस्तनाबूत करने के लिए बुलडोजर मामा अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक और उनके रिश्तेदारों पर ही सरकारी आवास पर कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं. मामला रीवा की त्योंथर तहसील की फरहदी ग्राम पंचायत का है. जहां भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी के पंचायत सचिव पुत्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक में रखते हुए पंचायत के सरकारी तालाब में पीएम आवास का निर्माण कराने का आरोप लगे हैं. जांच के बाद प्रशासनिक अधिकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कह रहे हैं. जिसके बाद अब इस पूरे बन चुके पीएम आवास योजना के आवास को बुलडोजर से गिराया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास पर चलेगा बुलडोजर

फर्जी तरीके से निकाली पीएम आवास की राशि
स्थानीय लोगों के मुताबिक विधायक पुत्र पंचायत सेक्रेटरी अरविंद द्विवेदी फरहदी ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं. जिनपर पीएम आवास की राशि का गलत तरीके से आहरण करने और तालाब में फर्जी तरीके से आवास का निर्माण कार्य शुरू कराने का आरोप है. स्थानीय लोगों ने सचिव के खिलाफ कलेक्टर से की भी शिकायत की थी. लोगों ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी. स्थानीय लोगों की आपत्ति और जांच के बाद प्रशासन ने तालाब में बन रहे पीएम आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. हालांकि तब तक आवास का निर्माण आधे से अधिक हो चुका था.

PM aawas in government pond
रीवा के फरहदी ग्राम में पीएम आवास घोटाला

PM आवास का सपना अधूरा, अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिली दूसरी किस्त, पन्नी के नीचे जीवन गुजार रहे ग्रामीण

बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन
इस मामले में एसडीएम त्योंथर पी.के पांडे ने बताया की जांच में सभी तथ्य सही पाए गए हैं. अब माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अमला शासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी में जुटा है. पांडे ने बताया कि जल्द ही इस प्रधानमंत्री आवास को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

रीवा। एक तरफ प्रदेश में जहां भू-माफिया और अवैध निर्माण के आरोपियों के घरों को नेस्तनाबूत करने के लिए बुलडोजर मामा अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के विधायक और उनके रिश्तेदारों पर ही सरकारी आवास पर कब्जा करने के आरोप लग रहे हैं. मामला रीवा की त्योंथर तहसील की फरहदी ग्राम पंचायत का है. जहां भाजपा विधायक श्यामलाल द्विवेदी के पंचायत सचिव पुत्र पर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को ताक में रखते हुए पंचायत के सरकारी तालाब में पीएम आवास का निर्माण कराने का आरोप लगे हैं. जांच के बाद प्रशासनिक अधिकारी तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कह रहे हैं. जिसके बाद अब इस पूरे बन चुके पीएम आवास योजना के आवास को बुलडोजर से गिराया जाएगा.

प्रधानमंत्री आवास पर चलेगा बुलडोजर

फर्जी तरीके से निकाली पीएम आवास की राशि
स्थानीय लोगों के मुताबिक विधायक पुत्र पंचायत सेक्रेटरी अरविंद द्विवेदी फरहदी ग्राम पंचायत में पदस्थ हैं. जिनपर पीएम आवास की राशि का गलत तरीके से आहरण करने और तालाब में फर्जी तरीके से आवास का निर्माण कार्य शुरू कराने का आरोप है. स्थानीय लोगों ने सचिव के खिलाफ कलेक्टर से की भी शिकायत की थी. लोगों ने मामले की जांच कराए जाने की मांग की थी. स्थानीय लोगों की आपत्ति और जांच के बाद प्रशासन ने तालाब में बन रहे पीएम आवास के निर्माण कार्य पर रोक लगा दी थी. हालांकि तब तक आवास का निर्माण आधे से अधिक हो चुका था.

PM aawas in government pond
रीवा के फरहदी ग्राम में पीएम आवास घोटाला

PM आवास का सपना अधूरा, अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिली दूसरी किस्त, पन्नी के नीचे जीवन गुजार रहे ग्रामीण

बुलडोजर चलाने की तैयारी में प्रशासन
इस मामले में एसडीएम त्योंथर पी.के पांडे ने बताया की जांच में सभी तथ्य सही पाए गए हैं. अब माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. प्रशासनिक अमला शासकीय तालाब को अतिक्रमण मुक्त कराने की तैयारी में जुटा है. पांडे ने बताया कि जल्द ही इस प्रधानमंत्री आवास को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 22, 2022, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.