रीवा। शहर में पहली बार संकल्प फाउंडेशन एवं विंध्य फिजियोथैरेपी एसोसिएशन के सहयोग से स्पाइनल कॉर्ड की समस्या और आधुनिक उपचार विषय पर रीवा के एक होटल में कार्यक्रम रखा गया. इस कार्यक्रम में कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
शहर में पहली बार संकल्प फाउंडेशन और विंध्य फिजियोथैरेपी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को फिजियोथैरेपी से जुड़े हुए मेडिकल जांच को लेकर जागरुक करना था. ये कार्यक्रम संकल्प फाउंडेशन की डायरेक्टर नजमा बेगम और विंध्य फिजियोथेरेपी संगठन की ओर से किया गया.
जब हमने फिजियोथैरेपिस्ट से बात की तो उन्होंने बताया कि मनुष्य के अंदर शारीरिक रोग को लेकर काफी समस्याएं होती हैं, जिसको लेकर निदान भी जरूरी हो जाता है, ऐसे में रीवा में पहली बार ऐसी समस्याओं को लेकर उनका हल निकालने के लिए एक योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है. इसे संकल्प फाउंडेशन की मदद से आम जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा.
गौरतलब है कि रीवा में पहली बार इस तरह की योजनाबद्ध तरीके से आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है, जिसके लिए रीवा संभाग, शहडोल संभाग और छत्तीसगढ़ से डॉक्टर जुड़े हैं.