रीवा। सहकारी समिति के कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल किसानों के लिए मुसीबत का सबब बनती नजर आ रही है. इस हड़ताल की वजह से समर्थन मूल्य पर होने वाली धान की खरीदी शुरू नहीं हो पाई है. धान की खरीदी दो दिसंबर से शुरू होनी थी, लेकिन हड़ताल की वजह से इसकी शुरुआत नहीं हो सकी. जिसके चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
खरीदी शुरू होने से पहले ही सहकारी समिति के कर्मचारी व प्रबंधक महंगाई भत्ता और वेतन वृद्धि जैसी मांगों को लेकर जिला सहकारी बैंक के सामने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ गए.
धान खरीदी सहकारी समिति के माध्यम से होनी थी. जिसके लिए 68 खरीदी केंद्र बनाए गए थे, लेकिन समिति प्रबंधक व कर्मचारियों की हड़ताल की वजह ये केंद्र बंद पड़े हैं. हड़ताल कर रहे कर्मचारियों को जिले के अधिकारियों ने मनाने की काफी कोशिश की, लेकिन वो अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं, कर्मचारी मानने को तैयार नहीं हुए. धान खरीदी शुरू न हो पाने के चलते सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को हो रहा है, क्योंकि किसान धान को बेचकर उन्हीं पैसों से खरीफ की फसल के लिए खाद- बीज लेकर फसल बोने की तैयारी करते हैं.