रीवा। जिले में आज एक भीषण सड़क हादसे में मऊगंज के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष की मौत हो गई. जबकि घटना में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए. हादसा हनुमना स्थित नया गांव टोल प्लाजा पर हुआ. जहां टोल पर नगर पंचायत अध्यक्ष की गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह एक कार से टकराकर डिवाडर से भिड़ गई.
हनुमना के पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष संगमलाल सोनी किसी काम से सीधी गए हुए थे. शाम के वक्त वे अपनी कार से तीन साथियों के साथ वापस लौट रहे थे. जैसे ही उनकी कार टोल प्लाजा के पास पहुंची तभी अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा...तेज रफ्तार वाहन लहराते हुए टोलप्लाज में खड़े एक बुलेरो वाहन को टक्कर मारते हुए डिवाइडर से टकराकर पलट गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान कार में सवार पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संगमलाल सोनी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ वाहन में सवार सरोज गुप्ता व चालक घायल बुरी तरह घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया. इस भीषण एक्सीडेंट की पूरी घटना टोलप्लाजा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कुर दी है.