- 11 निगमों में BJP को निर्णायक बढ़त, कांग्रेस के प्रत्याशी पिछड़े
LIVE MP corporator Results : 11 निगमों में BJP को निर्णायक बढ़त, कांग्रेस के प्रत्याशी पिछड़े, खंडवा में औवेसी की पार्टी AIMIM ने खोला खाता - MP local bodies elections counting
16:04 July 17
11 निगमों में BJP को निर्णायक बढ़त, कांग्रेस के प्रत्याशी पिछड़े
13:24 July 17
11 नगर निगम पार्षदों की अपडेटेड टैली
- 11 नगर निगम पार्षदों की अपडेटेड टैली
12:20 July 17
इंदौर के 40 वार्डों में भाजपा, 18 में कांग्रेस आगे
मध्यप्रदेश में 11 नगर निगमों के महापौर के साथ ही पार्षदों के वोटों की भी गिनती हो रही है. खंडवा में छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से औवेसी की पार्टी AIMIM के बिलाल पेंटर ने जीत दर्ज की है. इंदौर में बीजेपी आगे चल रही है, यहां बीजेपी ने 40 वार्डों में बढ़त बनाई हुई है.
11 नगर निगमों में पार्षदों की स्थिति:
इंदौर: 85 वार्डों में से 40 में भाजपा आगे है, 18 वार्डों में कांग्रेस आगे चल रही है.
खंडवा: यहां औवेसी की पार्टी AIMIM ने खाता खोल लिया है. छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से AIMIM के बिलाल पेंटर जीते हैं. वार्ड-7, 10, 21, 24, 28 और 38 से भाजपा को जीत मिली है. वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जायसवाल जीते.
भोपाल : वार्ड 40 में वोटों की काउंटिंग रुक गई है. कांग्रेस की ओर से एजेंट अलमास अली ने कलेक्टर से शिकायत की है. अलमास ने बताया कि वार्ड में 1 चरण की काउंटिंग पूरी हो गई, लेकिन अब तक डिटेल रिपोर्ट नहीं दी गई. इस कारण गिनती रोक दी गई है. वार्ड 69 से पूर्व में पार्षद रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साली रेखा सिंह ठाकुर के वार्ड में भाजपा प्रत्याशी दामोदर सोनी 400 वोट से आगे चल रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के वार्डों में भी बीजेपी आगे है. वार्ड 1, 2, 3, 5 और 6 में भाजपा आगे है. वार्ड 4, 34, 22, 42 और 23 में कांग्रेस आगे है.
उज्जैन: 17 वार्डों में बीजेपी आगे है, 6 वार्डों में कांग्रेस आगे चल रही है.
ग्वालियर: 11 वार्डों में कांग्रेस, बीजेपी से 1200 वोटों से आगे है.
जबलपुर: वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी निशा राठौर आगे हैं. कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू की लीड बरकरार है, जगत बहादुर सिंह अन्नू को 1,01,540 वोट मिले. भाजपा के डॉ. जितेंद्र जामदार को मिले 79,514 वोट.
सतना : वार्ड 32 और 41 में भाजपा आगे चल रही है. वार्ड 31 में निर्दलीय उषा गौतम आगे हैं.
छिंदवाड़ा: वार्ड 14, 17, 25, 36, 42 और 47 में भाजपा आगे है. वार्ड 5 और 31 में कांग्रेस के आगे चल रही है.
सागर: वार्ड 2 और 36 से भाजपा आगे है. वार्ड 1 में निर्दलीय प्रत्याशी मीना माधव आगे चल रही हैं.
16:04 July 17
11 निगमों में BJP को निर्णायक बढ़त, कांग्रेस के प्रत्याशी पिछड़े
- 11 निगमों में BJP को निर्णायक बढ़त, कांग्रेस के प्रत्याशी पिछड़े
13:24 July 17
11 नगर निगम पार्षदों की अपडेटेड टैली
- 11 नगर निगम पार्षदों की अपडेटेड टैली
12:20 July 17
इंदौर के 40 वार्डों में भाजपा, 18 में कांग्रेस आगे
मध्यप्रदेश में 11 नगर निगमों के महापौर के साथ ही पार्षदों के वोटों की भी गिनती हो रही है. खंडवा में छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से औवेसी की पार्टी AIMIM के बिलाल पेंटर ने जीत दर्ज की है. इंदौर में बीजेपी आगे चल रही है, यहां बीजेपी ने 40 वार्डों में बढ़त बनाई हुई है.
11 नगर निगमों में पार्षदों की स्थिति:
इंदौर: 85 वार्डों में से 40 में भाजपा आगे है, 18 वार्डों में कांग्रेस आगे चल रही है.
खंडवा: यहां औवेसी की पार्टी AIMIM ने खाता खोल लिया है. छत्रपति शिवाजी वार्ड-14 से AIMIM के बिलाल पेंटर जीते हैं. वार्ड-7, 10, 21, 24, 28 और 38 से भाजपा को जीत मिली है. वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी सुनील जायसवाल जीते.
भोपाल : वार्ड 40 में वोटों की काउंटिंग रुक गई है. कांग्रेस की ओर से एजेंट अलमास अली ने कलेक्टर से शिकायत की है. अलमास ने बताया कि वार्ड में 1 चरण की काउंटिंग पूरी हो गई, लेकिन अब तक डिटेल रिपोर्ट नहीं दी गई. इस कारण गिनती रोक दी गई है. वार्ड 69 से पूर्व में पार्षद रही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की साली रेखा सिंह ठाकुर के वार्ड में भाजपा प्रत्याशी दामोदर सोनी 400 वोट से आगे चल रहे हैं. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के वार्डों में भी बीजेपी आगे है. वार्ड 1, 2, 3, 5 और 6 में भाजपा आगे है. वार्ड 4, 34, 22, 42 और 23 में कांग्रेस आगे है.
उज्जैन: 17 वार्डों में बीजेपी आगे है, 6 वार्डों में कांग्रेस आगे चल रही है.
ग्वालियर: 11 वार्डों में कांग्रेस, बीजेपी से 1200 वोटों से आगे है.
जबलपुर: वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी निशा राठौर आगे हैं. कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू की लीड बरकरार है, जगत बहादुर सिंह अन्नू को 1,01,540 वोट मिले. भाजपा के डॉ. जितेंद्र जामदार को मिले 79,514 वोट.
सतना : वार्ड 32 और 41 में भाजपा आगे चल रही है. वार्ड 31 में निर्दलीय उषा गौतम आगे हैं.
छिंदवाड़ा: वार्ड 14, 17, 25, 36, 42 और 47 में भाजपा आगे है. वार्ड 5 और 31 में कांग्रेस के आगे चल रही है.
सागर: वार्ड 2 और 36 से भाजपा आगे है. वार्ड 1 में निर्दलीय प्रत्याशी मीना माधव आगे चल रही हैं.