ETV Bharat / city

MP में भ्रूण लिंग परीक्षण पर 10 साल की सजा का प्रस्ताव, सूचना देने वालों पर होगी लाखों के इनाम की बारिश - rewa Fetal Gender Test

MP के रीवा में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Gender Test in Rewa) पर सख्ती से रोक लगाने के लिए प्रशासन ने कड़े प्रावधान का प्रस्ताव भेजा है. दोषियों को अब तक दी जानेवाली 3 साल की सजा को बढ़ाकर 10 साल किए जाने की अनुशंसा के साथ प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है. भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले को दो लाख रुपए मुखबिर पुरस्कार राशि के रुप में दी जाएगी. crime of feticide in mp

Strict punishment for fetal sex test in MP
एमपी में भ्रूण लिंग परीक्षण करने वालों को सख्त सजा
author img

By

Published : Dec 22, 2021, 2:26 PM IST

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Gender Test in Rewa) पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही भ्रूण लिंग परीक्षण के दोषियों को सख्त सजा की पैरवी की जा रही है, यही कारण है कि सजा तीन साल से बढ़ाकर 10 साल किए जाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर सहमति बनी है. PC & PNDT Act के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि समिति के सदस्य नर्सिंग होम तथा अस्पतालों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें. एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप नर्सिंग होम तथा सोनोग्राफी सेंटरों में व्यवस्थाएं न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए.

प्रयागराज के कस्बों में सोनोग्राफी सेंटर का हो रहा संचालन

रीवा जिला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की सीमा पर है. इस बात का कई लोग लाभ उठाते हैं और प्रयागराज के कस्बों में सोनोग्राफी सेंटर का संचालन कर रहे हैं. इसे लेकर कलेक्टर इलैयाराजा ने कहा कि जिले की सीमा पर स्थित कस्बे चाकघाट से कुछ आगे उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में कुछ सोनोग्राफी सेंटर संचालित हो रहे हैं. इनमें निरीक्षण की अनुमति के लिए प्रयागराज प्रशासन से संपर्क करें. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार प्रयासों तथा लोगों को जागरूक करने के कारण जिले के लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वर्तमान में रीवा जिले का लिंगानुपात 954 प्रति हजार हो गया है. बैठक में भ्रूण लिंग परीक्षण के दोषियों की सजा तीन साल से बढ़ाकर 10 साल करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने को मंजूरी दी गई.

आदिवासी क्षेत्रों में भी लिंग परीक्षण कराने में गरीबों से बहुत आगे हैं अमीर

उन्होंने आगे कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण की गुप्त रूप से सूचना देने वाले के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान मुखबिर पुरस्कार योजना में किया गया था. अब इस राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है. इसमें भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम तथा पहचान गुप्त रखी जाती है.

इनपुट - आईएएनएस

रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा में भ्रूण लिंग परीक्षण (Fetal Gender Test in Rewa) पर सख्ती से रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन के प्रयास जारी हैं. इसके साथ ही भ्रूण लिंग परीक्षण के दोषियों को सख्त सजा की पैरवी की जा रही है, यही कारण है कि सजा तीन साल से बढ़ाकर 10 साल किए जाने का प्रस्ताव प्रशासन को भेजने पर सहमति बनी है. PC & PNDT Act के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि समिति के सदस्य नर्सिंग होम तथा अस्पतालों का निरीक्षण करके रिपोर्ट प्रस्तुत करें. एक्ट के प्रावधानों के अनुरूप नर्सिंग होम तथा सोनोग्राफी सेंटरों में व्यवस्थाएं न होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए.

प्रयागराज के कस्बों में सोनोग्राफी सेंटर का हो रहा संचालन

रीवा जिला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की सीमा पर है. इस बात का कई लोग लाभ उठाते हैं और प्रयागराज के कस्बों में सोनोग्राफी सेंटर का संचालन कर रहे हैं. इसे लेकर कलेक्टर इलैयाराजा ने कहा कि जिले की सीमा पर स्थित कस्बे चाकघाट से कुछ आगे उत्तरप्रदेश राज्य की सीमा में कुछ सोनोग्राफी सेंटर संचालित हो रहे हैं. इनमें निरीक्षण की अनुमति के लिए प्रयागराज प्रशासन से संपर्क करें. बैठक में कलेक्टर ने कहा कि लगातार प्रयासों तथा लोगों को जागरूक करने के कारण जिले के लिंगानुपात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. वर्तमान में रीवा जिले का लिंगानुपात 954 प्रति हजार हो गया है. बैठक में भ्रूण लिंग परीक्षण के दोषियों की सजा तीन साल से बढ़ाकर 10 साल करने संबंधी प्रस्ताव शासन को भेजने को मंजूरी दी गई.

आदिवासी क्षेत्रों में भी लिंग परीक्षण कराने में गरीबों से बहुत आगे हैं अमीर

उन्होंने आगे कहा कि भ्रूण लिंग परीक्षण की गुप्त रूप से सूचना देने वाले के लिए एक लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान मुखबिर पुरस्कार योजना में किया गया था. अब इस राशि को बढ़ाकर दो लाख रुपए कर दिया गया है. इसमें भ्रूण लिंग परीक्षण की सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम तथा पहचान गुप्त रखी जाती है.

इनपुट - आईएएनएस

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.