रीवा। "EZHEALTH" डिवाइस को बनाने वाले हर्ष बाजपेयी की केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रशंसा की है. मंत्री सिंधिया ने अपने ट्वीट में हर्ष के इस कार्य से अपने आप को प्रभावित होना बताया है. साथ ही सिंधिया ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी है. (Jyotiraditya Scindia expressed happiness on EZHEALTH device)
-
तापमान व बी पी बताने वाली डिवाइस तैयार करने वाले रीवा, मध्य प्रदेश के हर्ष वाजपेयी की प्रतिभा से मैं बेहद प्रभावित हूँ। #ParikshaPeCharcha पर PM श्री @narendramodi जी ने हर्ष के इस आविष्कार की मुक्त कंठ से सराहना कर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/8jPPxbKc0R
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तापमान व बी पी बताने वाली डिवाइस तैयार करने वाले रीवा, मध्य प्रदेश के हर्ष वाजपेयी की प्रतिभा से मैं बेहद प्रभावित हूँ। #ParikshaPeCharcha पर PM श्री @narendramodi जी ने हर्ष के इस आविष्कार की मुक्त कंठ से सराहना कर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/8jPPxbKc0R
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 2, 2022तापमान व बी पी बताने वाली डिवाइस तैयार करने वाले रीवा, मध्य प्रदेश के हर्ष वाजपेयी की प्रतिभा से मैं बेहद प्रभावित हूँ। #ParikshaPeCharcha पर PM श्री @narendramodi जी ने हर्ष के इस आविष्कार की मुक्त कंठ से सराहना कर और उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। pic.twitter.com/8jPPxbKc0R
— Jyotiraditya M. Scindia (@JM_Scindia) April 2, 2022
परीक्षा पर चर्चा में बुला चुके हैं प्रधानमंत्री : हर्ष बाजपेयी को बीते दिनों आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया गया था, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर्ष से सीधा संवाद किया था. हर्ष की इस उपलब्धि पर रीवा के साथ देशभर में सराहना हो रही है. केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर प्रशंसा व्यक्त की है.
स्कूलों में हुआ था लाइव प्रसारण : केंद्रीय विद्यालय में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत छात्र हर्ष बाजपेयी शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित प्रधानमंत्री के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में शामिल होकर पीएम से संवाद किया था. पीएम मोदी के 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम का स्कूलों में स्क्रीन लगाकर लाइव प्रसारण दिखाया गया था. यहां बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक और अभिभावक शामिल हुए थे. (pariksha pe charcha 2022) संवाद को लेकर केंद्रीय विद्यालय रीवा में खुशी का माहौल था.
मार्केट में मिलेगी डिवाइस: हर्ष का कहना है कि "EZHEALTH" डिवाइस बहुत जल्द ही इंडियन मार्केट में उपलब्ध होगी. इसकी कीमत 1700 से लेकर 1800 रुपये के आसपास होगी. सस्ता होने के कारण हर व्यक्ति इस डिवाइस को खरीद सकेगा. इंडियन मार्केट में आने के बाद जो भी "EZHEALTH" डिवाइस को खरीदेगा, उसे एक लॉगिन और पासवर्ड दिया जाएगा.
9वीं के छात्र हर्ष ने बनाया अनोखी डिवाइस, पीएम ने 'परीक्षा पे चर्चा' के लिए दिल्ली बुलाया
हर्ष ने यह भी बताया कि हमेशा वाई-फाई से कनेक्ट होने पर यह डिवाइस सारा डेटा एक डिवाइस बेस में अपलोड करता रहेगा. लोग जब भी एप के थ्रू डेटाबेस में जाकर लॉगिन आईडी और पासवर्ड को डालेंगे तो डेटाबेस का एक्सेस मिल जाएगा, जहां से एक्सल फाइल और जितना भी डेटा है उसे उस एप के जरिए देखा जा सकेगा.
ऐसे मिला मोटिवेशन: हर्ष ने बताया कि उनके पिता क्रिकेट में अंपायरिंग का काम करते हैं. हर्ष जिस केंद्रीय विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं, उनकी माता उसी विद्यालय में शिक्षिका हैं. वहीं हर्ष की माता उनकी क्लास टीचर भी हैं, जिसके कारण मां का काफी सपोर्ट उन्हें मिलता रहा. हर्ष बताते हैं कि परिवार में उनके चार भाई और दो बहनें इंजीनियर हैं, इस कारण इंजीनियरिंग में कमाल करने के लिए उन्हें अपने परिवारजनों से अच्छा खासा अनुभव मिला. यही वजह है कि हर्ष ने इस डिवाइस को बनाकर तैयार किया.