भोपाल। इस साल कोरोना संकट के कारण स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम फीके रहे, देश भर में सभी जगहों पर बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से ध्वजारोहण किया गया, आजादी की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रदेश भर में जगह-जगह ध्वाजारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_bhopal.png)
रीवा से 14 कैदी हुए रिहा
आजादी की 74वीं वर्षगांठ के मौके पर जेल के अंदर अच्छा स्वभाव रखने वाले 14 बंदियों की रिहाई की गई है, जेल प्रबंधन ने कैदियों से संबंधित जिलों में कलेक्टर और सीईओ को पत्र लिखकर इनके जीवन यापन की व्यवस्था कराने की बात कही है. जेल से रिहा होते ही सभी कैदी खुशी-खुशी अपने घर के लिए रवाना हो गए, वहीं एक वृद्ध को लेने के लिए उनके परिजन नहीं आए, जिसके कारण वह साथी कैदियों के साथ ही चला गया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_rewa.jpg)
भारत माता मंदिर में ध्वजा रोहण
नीमच के मनासा तहसील में स्थित एकमात्र भारत माता मंदिर में विधायक ने ध्वजारोहण कया और स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. ये मनासा तहसील का एकमात्र भारत माता मंदिर है, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बनाया गया है.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_neemach.jpg)
भिंड के लहार में समाजसेवियों ने किया पौधरोपड़
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भिंड जिले के लहार नगर के महाभारत कालीन प्राचीन हनुमानगढ़ी मंदिर प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस दौरान समाजसेवियों के साथ पुलिस प्रशासन के साथ अधिकारी और कर्मचारियों ने पौधे रोपे और उन्हें संरक्षित करने का संकल्प लिया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_bhind.jpg)
राजधानी के चौक-चौराहों पर फहराया झंडा
74वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भोपाल के हर चौके-चौराहे पर तिरंगा फहराया गया. नगर निगम कमिश्नर वीएस चौधरी ने माता मंदिर नगर निगम मुख्यालय के सामने झंडावंदन किया. वहीं भोपाल जिला मुख्यालय पर भी इस मौके पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने झंडारोहण किया. भोपाल डीआरएम उदय बोरवणकर ने रेलवे कॉलोनी मे ध्वजारोहण किया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_bhopal.png)
खंडवा के स्कूलों में मना स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर इस बार कोरोना महामारी का संकट छाया रहा, जिसके चलते खंडवा के सभी स्कूल और कॉलेजों में होने वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए गए. यहां संस्था प्रमुखों ने झंडा फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_khandwa.jpg)
नेपानगर में अनोखा स्वतंत्रता दिवस
बुरहानपुर के नेपानगर के शिवाजी नगर में लोगों ने अनोखे तरीके स्वतंत्रता दिवस मनाया, यहां नगर पालिका के सफाईकर्मी ने झण्डा वंदन किया और राष्ट्रध्वज को सलामी दी, जहां वार्ड पार्षद और स्थानीय लोग मौजूद रहे. इस तरह से झंडा वंदन करने का निर्णय स्थानीय लोगों के कहने पर पार्षद ने लिया.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_burhanpur.png)
जबलपुर में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मना स्वतंत्रता दिवस
आजादी की 74वीं सालगिरह के अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे ने कोरोना योद्धाओं के साथ ध्वजारोहण किया. दिन रात कोरोना मरीजों की सेवा कर रहे अस्पताल के स्टाफ के साथ मिलकर सोसल डिस्टेंसिंग के साथ ध्वजा रोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस मौके पर अभिलाष पांडे ने देश को सर्वोपरि मानते हुए कोई भी काम करने की बात कही.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_jablpur.jpg)
सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने किया ध्वजारोहण
शिवपुरी जिले के पोहरी बैराड़ में सादगी पूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. यहां मध्यप्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ रांठखेड़ा ने झंडा वंदन किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी.
![Independence Day Celebration all over Madhya Pradesh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429019_shivapuri.jpg)