रीवा। शहर के कॉलेज चौराहा में जॉन टावर स्थित आईडीबीआई बैंक शाखा आग लग गई. धुआं उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. आनन-फानन पहुंची फायर ब्रिगेड टीम ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया और सभी कांच तोड़ कर धुआं बाहर निकाला.
रीवा ट्रैफिक डीएसपी मनोज वर्मा ने बताया कि स्थानीय लोगों की शिकायतों पर तत्काल पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा गया, जिसके बाद कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि जॉन टावर बिल्डिंग की सुरक्षा को लेकर कई बार नोटिस भी जारी किया गया है, लेकिन लापरवाही बरतने के चलते ये हादसा हुआ है, अब इस मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.