रीवा। निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर रीवा के स्थानीय होटल में कांग्रेस ने कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया. कांग्रेस के इस कार्यक्रम में कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए, जिसके बाद मुकुल वासनिक ने कार्यकर्ताओं को शांत कराया. इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच बड़ी देर तक तू-तू, मैं-मैं चली, जिसके बाद कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि खेमे में बट जाने से निकाय चुनाव में भी पार्टी को नुकशान होगा.
बताया जा रहा है कि निकाय चुनाव को लेकर टिकट की दावेदारी करने वाले गुटों में तू-तू मैं-मैं तक की स्थिति निर्मित हो गई, जिसको बाद में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक की दखल के बाद शांत कराया गया. इस दौरान रीवा संभाग की संभागीय बैठक ली गई जिसमें निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी ने जिले वाइज कार्यकर्ताओं से चर्चा की.
मुकुल वासनिक पहुंचे थे रीवा
निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद राजनीतिक दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं, जिसके बाद अब दोनों ही बड़े राजनीतिक दलो ने अपनी अपनी ओर से जोर आजमाइश शुरू कर दी है. इसी को लेकर रीवा में कांग्रस का कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया. संभागीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक पहुंचे थे.
कांग्रेस का बटना चिंता का विषय
कार्यक्रम में शामिल होने पूर्व कैबिनेट मंत्री कमलेश्वर पटेल सहित मध्यप्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भी रीवा पहुंचे थे. मीडिया से बात करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस की गुटबाजी को खेमे की राजनीति से जोड़ दिया. राहुल ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी इसी तरह खेमे में बटी रही तो निकाय चुनाव में निश्चित तौर नुकशान होगा. उन्होंने इस दौरान ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए और बीजेपी पर निशाना साधा.
कार्यकर्ताओ ने प्रभारी के सामने दिखाई गुटबाजी
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने पूर्व में हुए विधानसभा व लोकसभा चुनाव में हार को लेकर कहा की समय रहते हुए संगठन को मजबूत करने के लिए जो भी कदम उठाने होंगे वह उठाये जाएंगे. लेकिन आज यहां यह कहना मुनासिब नहीं होगा की कब और क्या कदम उठाए जाएंगे.
पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने ली चुटकी
पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री व रीवा से वर्तमान विधायक राजेन्द्र शुक्ला ने भी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद में चुटकी ली. उन्होंने काह कि उन्हें तो यह भी पता नहीं की मुकुल वासनिक रीवा आए हुए थे और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच झगड़ा हुआ है. लेकिन कांग्रेस अब रसातल की ओर जा रही है. जनता ने तो पहले ही इन्हें नाकार दिया है और अब इनके संगठन में भी एकता नहीं बची है.