रीवा। रोजगार दिवस कार्यक्रम की शुरूआत 30 मार्च को रीवा से होगी. यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजगार मेला कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है. कार्यक्रम का आयोजन रीवा के एसएएफ ग्राउंड में किया जाएगा. जहां सीएम शिवराज बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे. प्रदेश के उद्योग मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.
एसएएफ ग्राउंड में होगा कार्यक्रम : सीएम शिवराज के आगमन को लेकर रीवा में सभी तैयारियां कर ली गई है. रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि कार्यक्रम दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
इलेक्शन मोड में 'शिवराज' की बढ़ रही सक्रियता, हर वर्ग को खुश करने में जुटे 'मामा'
योजनाओं के हितग्राहियों को करेंगे संबोधित : बताया गया कि रोजगार दिवस कार्यक्रम के आयोजन में स्व-रोजगार योजना के लाभांवित हितग्राहियों को आमंत्रित किया गया है. हितग्राहियों को वितरण पत्र सांकेतिक रूप से प्रदान किए जाएंगे. अन्य हितग्राहियों को संबंधित बैंक व विभाग 30 मार्च को स्वीकृति वितरण की कार्रवाई करेंगे.
तैयारियों का लिया जायजा : कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर रीवा कलेक्टर मनोज पुष्प व एसपी नवनीत भसीन ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. हेलीपैड पहुंच मार्ग, मंच और आम जनता की बैठक व्यवस्था का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया की कार्यक्रम में लगभग 25 हजार लोग पहुंच सकते हैं.