ETV Bharat / city

साइकिल यात्रा के समापन में पहुंचे CM, देवतालाब को नगर पंचायत बनाने की घोषणा की, बोले - जो मांगा सब दूंगा

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन समारोह में सीएम शिवराज शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा भी की.

साइकिल यात्रा
साइकिल यात्रा
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 10:16 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 10:56 PM IST

रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज देवतालाब पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले सीएम ने शिव स्तुति का उच्चारण किया. इसके बाद उन्होंने देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इतनी मेहनत करके साइकिल चलाते हुए जनता की समस्याओं को हर लेने वाले नेता की हर मांग को पूरा करने का वचन देता हूं. इसके अलावा मंच से ही सीएम ने क्षेत्र में 99 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.

सीएम ने देवतालाब को दी सौगातें
जनता की समस्याओं को करीब से सुनने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली. जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में समापन किया गया. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में शिव स्तुति का उच्चारण करते हुए देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. वहीं सीएम ने देवतालाब तहसील बनाए जाने की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मांग पर प्रक्रिया के तहत विमर्श करने की बात कही है.

साइकिल यात्रा के समापन में पहुंचे CM

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में गौ-अभ्यारण, सीएम राइजिंग स्कूल सहित दो अलग-अलग स्थानों में पुलिस चौकी बनाए जाने की भी घोषणा की. वहीं विगत लंबे समय से क्षेत्र में सोलर प्लांट बनाए जाने की मांग पर सीएम शिवराज ने विमर्श कर जल्द पूरा करने की बात कही है.

मतदान के बाद जीत का 'गान', शिवराज बोले- कांग्रेस ने पैसे बांटे, शराब बांटी, लेकिन जीतेगी तो बीजेपी ही

जनता की समस्या जानने निकाली साइकिल यात्रा
क्षेत्र की जनता के द्वारा 2018 विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर गिरीश गौतम को चुने जाने के बाद नगर परिषद तहसील सहित अन्य कई मुद्दों पर मांग तेज हुई थी. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष बनने के चंद दिनों के बाद ही जनता से सीधे तौर पर मुखातिब होने के लिए गिरीश गौतम के द्वारा जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली गई है. 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा में 200 गांवों का भ्रमण करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्या जानी. साथ ही उसका त्वरित निदान करने का भी आश्वासन दिया.

रीवा। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की जनसंपर्क साइकिल यात्रा के समापन समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज देवतालाब पहुंचे. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करने से पहले सीएम ने शिव स्तुति का उच्चारण किया. इसके बाद उन्होंने देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि इतनी मेहनत करके साइकिल चलाते हुए जनता की समस्याओं को हर लेने वाले नेता की हर मांग को पूरा करने का वचन देता हूं. इसके अलावा मंच से ही सीएम ने क्षेत्र में 99 करोड़ 77 लाख रुपए की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया.

सीएम ने देवतालाब को दी सौगातें
जनता की समस्याओं को करीब से सुनने के लिए मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली. जिसका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में समापन किया गया. इस दौरान सीएम ने अपने संबोधन में शिव स्तुति का उच्चारण करते हुए देवतालाब को नगर पंचायत बनाए जाने की घोषणा की. वहीं सीएम ने देवतालाब तहसील बनाए जाने की विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की मांग पर प्रक्रिया के तहत विमर्श करने की बात कही है.

साइकिल यात्रा के समापन में पहुंचे CM

इसके अलावा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में गौ-अभ्यारण, सीएम राइजिंग स्कूल सहित दो अलग-अलग स्थानों में पुलिस चौकी बनाए जाने की भी घोषणा की. वहीं विगत लंबे समय से क्षेत्र में सोलर प्लांट बनाए जाने की मांग पर सीएम शिवराज ने विमर्श कर जल्द पूरा करने की बात कही है.

मतदान के बाद जीत का 'गान', शिवराज बोले- कांग्रेस ने पैसे बांटे, शराब बांटी, लेकिन जीतेगी तो बीजेपी ही

जनता की समस्या जानने निकाली साइकिल यात्रा
क्षेत्र की जनता के द्वारा 2018 विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर गिरीश गौतम को चुने जाने के बाद नगर परिषद तहसील सहित अन्य कई मुद्दों पर मांग तेज हुई थी. इसके लिए विधानसभा अध्यक्ष बनने के चंद दिनों के बाद ही जनता से सीधे तौर पर मुखातिब होने के लिए गिरीश गौतम के द्वारा जनसंपर्क साइकिल यात्रा निकाली गई है. 7 दिनों की जनसंपर्क साइकिल यात्रा में 200 गांवों का भ्रमण करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने लोगों की समस्या जानी. साथ ही उसका त्वरित निदान करने का भी आश्वासन दिया.

Last Updated : Oct 31, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.