रीवा। एटीएम ठगी को लेकर मामले लगातार सामने आते रहते हैं. जिसे रोकने के लिए जिला पुलिस द्वारा शहर के सभी एटीएम में एटीएम ठगों से सावधान रहने के पोस्टर लगाए गए हैं. जिला पुलिस द्वारा यह एक प्रकार का अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें अलग-अलग बिंदुओं के तहत पैसे निकालने वाले लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के निर्देश दिए गए हैं.
अक्सर देखा जाता है कि लोग जब एटीएम से पैसे निकालने जाते हैं तब कार्ड की अदला-बदली कर या चोरी-छिपे कार्ड का पिन देख एटीएम से ठगी की जाती है. खास कर वे लोग इस ठगी का शिकार होते है, जो इसकी कम जानकारी होती हैं. इसलिए जिले के सभी एटीएम में पुलिस द्वारा पैसे निकालने वालों को सावधान करते हुए पोस्टर लगाए गए हैं. पुलिस द्वारा यह संदेश भी दिया गया है कि अगर कोई व्यक्ति किसी प्रकार की एटीएम में जबरदस्ती करता है तो तत्काल पोस्टर में लिखे डायल नंबर पर इसकी शिकायत कर सकते हैं.
पोस्टर के माध्यम से जिला पुलिस ने संदेश देते हुए कहा है कि अपना एटीएम कार्ड किसी अपरिचित व्यक्ति को ना दें और ना ही किसी व्यक्ति से राशि निकालने में सहयोग लें. वहीं दूसरे बिंदु में लिखा गया है कि अपना एटीएम कार्ड नंबर, गोपनीय कोड पासवर्ड की जानकारी किसी भी व्यक्ति को ना दें. इसी तरह अलग-अलग बिंदुओं के माध्यम से लोगों को सतर्क एवं जागरुक भी किया गया है.
इस अभियान को लेकर रीवा एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा ने बताया कि लगातार एटीएम ठगी को लेकर मामले सामने आते हैं. जिसे लेकर समस्त जिलों में लोगों को जागरुक एवं सावधान करने के लिए इस तरह का अभियान चलाया जा रहा है. साथ ही कहा कि लोगों के द्वारा इस तरह के मामले को लेकर शिकायतें आने पर जल्द से जल्द कार्रवाई भी की जाएंगी.