रीवा। मध्य प्रदेश का रीवा पहला ऐसा जिला बन गया है जहां सभी आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया गया है. जिले में कुल 3434 आंगनबाडी केंद्र हैं. 3 हजार 7 सौ 19 लोग, गैर सरकारी संगठन और अन्य एजेंसियां केंद्रों को अपनाने के लिए आगे आईं. जो अब उनका कायाकल्प बदलेंगी. इस बड़ी उपलब्धि को कलेक्टर मनोज पुष्प (Rewa Collector Manoj Pushp) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया. जिसे सीएम शिवराज सिंह चौहन ने रिट्वीट किया. कहा, यह अभूतपूर्व और सराहनीय है. ऐसे पवित्र संकल्प से रीवा से साथ मध्यप्रदेश के नव निर्माण का लक्ष्य प्राप्त होगा.
कार्यक्रम हुआ आयोजित: जनपद पंचायत रायपुर कर्चुलियान के पहाड़िया में इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, कलेक्टर मनोज पुष्प, एसपी नवनीत भसीन के अलावा अन्य नागरिक मौजूद रहे. इस साल गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री (CM shivraj singh chouhan) ने लोगों से आंगनबाडी केंद्रों को अपनाने की अपील की थी ताकि बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जा सके. यह भी कहा था कि उन्होंने खुद गोद लिया है.
(All Anganwadi centers of Rewa district adopted) (CM Shivraj congratulated Rewa)